NRI प्रोड्यूसर की फिल्म में पवन सिंह एक्टर, पोलैंड के राम शर्मा के ‘स्वाभिमान’ में आएंगे नजर
भारतीय मूल के पोलैंड निवासी एनआरआई राम शर्मा ने ‘स्वाभिमान’ फिल्म बनाने का ऐलान किया है. इसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह लीड एक्टर की भूमिका में दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जल्द शुरू भी होने वाली है.
भोजपुरी फिल्मों के फैंस विदेशों में भी हैं. विदेशी लोकेशन्स पर भी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग होती है. अब, विदेशी प्रोड्यूसर भोजपुरी सिनेमा का रूख कर रहे हैं. भारतीय मूल के पोलैंड निवासी एनआरआई राम शर्मा ने ‘स्वाभिमान’ फिल्म बनाने का ऐलान किया है. इसमें भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह लीड एक्टर की भूमिका में दिखेंगे. फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जल्द शुरू भी होने वाली है.
Also Read: पवन सिंह के फेवरेट एक्टर रवि किशन, सिंगर और ब्यूटी क्वीन अक्षरा सिंह पर क्या बोले सुपर स्टार?
पोलैंड में पवन सिंह का जलवा: राज शर्मा
फिल्म ‘स्वाभिमान’ के प्रोड्यूसर राम शर्मा के मुताबिक पोलैंड में पवन सिंह का बड़ा क्रेज है. पोलैंड में पवन सिंह के गाने और फिल्में काफी पॉपुलर हैं. यही कारण रहा है कि उन्होंने पवन सिंह को मेन लीड में लेकर भोजपुरी फिल्म बनाने का फैसला लिया है. पवन सिंह स्टारर फिल्म ‘स्वाभिमान’ के डायरेक्टर चंद्रभूषण मणि हैं. बड़ी बात यह है कि पहली बार पवन सिंह किसी एनआरआई के साथ काम कर रहे हैं.
Also Read: पवन सिंह को अक्षरा का ‘करारा’ जवाब, एक्टर के गाने के जवाब में इस सॉन्ग से कह डाली ‘दिल की बात’?
दूसरे कलाकारों के नामों का ऐलान जल्द
भोजपुरी फिल्म ‘स्वाभिमान’ की कहानी दो जमींदार परिवारों की है. इसमें सामाजिक और पारिवारिक परिवेश को भी शामिल किया गया है. फिल्म में भोजपुरी कल्चर और प्रथाओं को भी शामिल करने की बात सामने आई है. राम शर्मा प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनने वाली फिल्म के दूसरे कलाकारों के नामों का ऐलान जल्द किया जाएगा. इस फिल्म के गानों के कंपोजर छोटे बाबा हैं. बता दें कुछ दिनों पहले ही सुपरस्टार और फेमस सिंगर पवन सिंह ने एक फिल्म की शूटिंग लंदन में पूरी की है.