21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इन फिल्मों में पति विक्रांत सिंह राजपूत संग मोनालिसा ने किया काम, अगर नहीं देखी तो एक बार जरूर देखिए

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत ने 2017 में 'बिग बॉस' के शो के शेट पर शादी की थी. मोनालिसा ने अपने पति विक्रांत के साथ कई फिल्मों में काम किया है और दोनों की रील लाइफ में भी अच्छी केमिस्ट्री देखी जाती है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिविटी दिखाई है और अपने पति के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अदाकारा मोनालिसा ने एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत से 2017 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात 2008 में भोजपुरी फिल्म ‘दूल्हा अलबेला’ के सेट पर हुई थी. एक इंटरव्यू में मोनालिसा ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे का साथ काफी पसंद आया था. फिल्म की शूटिंग के बाद भी मोना और विक्रांत फोन पर बातें करते रहते थे. विक्रांत ने भी बताया कि उन्हें मोना का व्यवहार बहुत पसंद आया था और वे सेट पर एक परिवार की तरह मिलकर रहते थे. इन बातों के बाद दोनों ने अपने दिल की बातें करके एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे.

रियलिटी शो बिग बॉस में हुई थी शादी

मोनालिसा 2017 में बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुकी हैं. शो में ही उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत से भी शादी की थी. खास बात ये है कि मोनालिसा और विक्रांत की ये शादी ना तो टीवी के लिए थी ना ही किसी टीआरपी के लिए, असल जिंदगी में दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. मोनालिसा के शो का हिस्सा बनने के पहले से ही दोनों रिलेशनशिप में थे.विक्रांत और मोनालिसा काफी सारी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. ये सारे फ़िल्में को दर्शक ने बहुत प्यार भी दिया.आइए जानते हैं इनके साथ में आई हिट फिल्में-

1)पाकिस्तान में जय श्री राम

भोजपुरी फिल्म ‘पाकिस्तान में जय श्री राम’ पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं के दर्द को दर्शाती है. इस फिल्म में 2017 में तलाक जैसे संवेदनशील मुद्दे पर भी चर्चा की गई थी. फिल्म के निर्देशक रमाकांत प्रसाद रहे हैं, जबकि मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.

Screenshot 2024 07 01 140340
इन फिल्मों में पति विक्रांत सिंह राजपूत संग मोनालिसा ने किया काम, अगर नहीं देखी तो एक बार जरूर देखिए 6

2)जीना मारना तेरे संग

‘जीना मारना तेरे संग’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसे अजय कुमार झा ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. इसके अलावा, कोमल ढिल्लों और प्रकाश अवस्थी जैसे भोजपुरी सितारे भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं.

Screenshot 2024 07 01 140555
इन फिल्मों में पति विक्रांत सिंह राजपूत संग मोनालिसा ने किया काम, अगर नहीं देखी तो एक बार जरूर देखिए 7

3)प्रेम लीला

भोजपुरी सुपरहिट फिल्म ‘प्रेम लीला’ में मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत के बीच के रोमांटिक सीनों के लिए यह फिल्म बेहद प्रसिद्ध थी. इस फिल्म का निर्देशन सुशील उपाध्याय ने किया था, और इसमें अमित मेहरा, प्रिया सिंह, राजेश तौमेरा, मावल, और मनोज वर्मा ने सहायक भूमिकाओं में अभिनय किया था. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों की जुबां पर बजते हैं.

Screenshot 2024 07 01 140846
इन फिल्मों में पति विक्रांत सिंह राजपूत संग मोनालिसा ने किया काम, अगर नहीं देखी तो एक बार जरूर देखिए 8

4)नथुनिया पे गोली मारे 2

‘नथुनिया पे गोली गोली मारे 2’ एक भोजपुरी एक्शन फिल्म थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी। इसमें मोनालिसा, विक्रांत सिंह राजपूत, और नमित तिवारी ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अभिनय किया था. यह फिल्म अजय श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित थी और इसे एक हिट फिल्म के रूप में याद किया जाता है.

Screenshot 2024 07 01 141045
इन फिल्मों में पति विक्रांत सिंह राजपूत संग मोनालिसा ने किया काम, अगर नहीं देखी तो एक बार जरूर देखिए 9

5)सईयां तूफानी

भोजपुरी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्मों में से एक मानी जाने वाली ‘सईयां तूफानी’, जिसमें मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत ने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में अभिनय किया। इस फिल्म में राजेश तौमेरा और कुणाल सिंह भी थे। अजय कुमार झा ने इसका निर्देशन किया था, और इसे उसके दमदार एक्शन सीन्स और दिलचस्प कहानी के लिए याद किया जाता है।

Maxresdefault 7
इन फिल्मों में पति विक्रांत सिंह राजपूत संग मोनालिसा ने किया काम, अगर नहीं देखी तो एक बार जरूर देखिए 10

Also Read- भोजपुरी की यह ग्लैमरस एक्ट्रेस कभी करती थी होटल में जॉब, आज हैं चमकता सितारा, नाम जान खुश हो जाएंगे फैंस

Also Read- दुल्हन बनीं एक्ट्रेस संग रोमांटिक हुए भोजपुरी स्टार विक्रांत सिंह राजपूत, बोले- ये बंधन है प्यार का…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें