10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh का ‘दुगो रखले बानी’ गाना वायरल, आप भी सुनें

Pawan Singh का नया गाना रिलीज हुआ है. ये गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस को ये गाना बेहद पसंद आ रहा है

कोरोना वायरस के कारण देश को 21 दिनों के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान लोगों से घरों में रहने और बाहर ना निकलने की अपील की गई है. लोगों के इंटरटेनमेंट के लिए यूट्यूब पर हिंदी गानों के साथ-साथ भोजपुरी गाने भी रिलीज हो रहे है. हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना रिलीज हुआ है. ये गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस को ये गाना बेहद पसंद आ रहा है और वो इसे जमकर शेयर भी कर रहे है.

Also Read: Lockdown में भोजपुरी स्टार Pawan Singh को अपने दोस्त Khesari Lal की आईं याद, तो फिर किया ये काम

पवन सिंह के इस गाने के बोल हैं ‘दुगो रखले बानी’ (Dugo Rakhale Bani). इस गाने को पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. गाने को प्रकाश बारूद ने लिखा है और छोटे बाबा ने इसमें संगीत दिया है. रिलीज होने के 3 दिन के अंदर यू-ट्यूब पर इस गाने को 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. गाने में एक पति पत्नी के बीच के नोंक- झोंक को दिखाया गया है. वहीं, इससे पहले कई बार पवन सिंह और प्रियंका सिंह की जोड़ी ने कई हिट गाने दिये है. दोनों की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है.

हालांकि, इस गाने का ऑडिया वर्जन ही अभी रिलीज किया गया है. संभवत: कुछ दिनों में इस गाने का वीडियो वर्जन भी देखने को मिलेगा. लेकिन ऑडियो वर्जन को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

इससे पहले पवन सिंह का साउथ एक्ट्रेस संजना के साथ भोजपुरी गाना नंबर ब्लॉक रिलीज हुआ है. इस गाने को भी बहुत पसंद किया गया जा रहा है. गाने में कई विदेशी लोकेशन शूट किये गये हैं.

वहीं, पवन सिंह ने अपने खास दोस्त खेसारी लाल यादव और प्रशांत निशांत के साथ अपना एक वीडियो कॉल की तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट है. जिसमें तीनों एक-दूसरे से बात करते हुए दिख रहे है. यह तसवीर उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है.

पवन सिंह ने तसवीर शेयर कर कैप्शन में लिखा, सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए भी जुड़े रहें. अपनों से वीडियो कॉल के साथ. लेकिन याद रहे घर में ही रहना है और बाहर नहीं निकलना है. छोटे भाई shatrughan @khesariyadav और छोटे भाई nishant @prashantnishant के साथ. उन्होंने हैशटैग Stay Home#Stay Safe #StayConnected #indiafightscorona #Jaihind का इस्तेमाल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें