Pawan Singh Birthday: जन्मदिन पर पवन सिंह लेकर आए 2025 का पहला सुपरहिट भोजपुरी गाना, आरा के ओठलाली सॉन्ग मचा रहा धूम

Pawan Singh Birthday: भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह का नया गाना आरा के ओठलाली उनके जन्मदिन पर रिलीज हो गया है. गाने पर खूब सारे व्यूज आ रहे हैं. साथ ही यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.

By Divya Keshri | January 5, 2025 2:36 PM
an image

Pawan Singh Birthday:भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. पवन सिंह के बर्थडे पर उनका नया गाना आरा के ओठलाली रिलीज किया गया है. रिलीज के साथ ही ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है और यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

आरा के ओठलाली गाना सोशल मीडिया पर मचा रहा तहलका

सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल ने पवन सिंह का बर्थडे खास बनाते हुए उनका गाना आरा के ओठलाली जारी किया है. इस गाने पर अबतक 1,483,080 व्यूज आ गए है और ये बढ़ता ही जा रहा है. इसे पवन और कल्पना पटवारी ने गाया है और इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखा है. इसका संगीत प्रियांशु सिंह और रजत नागपाल ने दिया है. वीडियो में पवन के साथ एक्ट्रेस सोनम मलिक नजर आ रही है. दोनों की केमेस्ट्री देखने लायक है. सोनम का यह भोजपुरी डेब्यू है. वीडियो में दोनों की परफॉर्मेंस की फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं.

आरा के ओठलाली सॉन्ग को लेकर पवन सिंह ने कही ये बात

पवन सिंह ने अपने बर्थडे पर आरा के ओठलाली गाना रिलीज करने के बाद कहा कि, “आरा के ओठलाली केवल एक गाना नहीं, बल्कि मेरे दिल के करीब है.” साथ ही उन्होंने कहा कि, मैंने इसे दिल से गाया है और यह गाना भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी दर्शकों को भी खूब पसंद आएगा. मुझे उम्मीद है कि मेरे फैंस इसे प्यार और आशीर्वाद देंगे.”

यूजर्स बोले- जलवा बरकरार रहेगा

पवन सिंह के आरा के ओठलाली सॉन्ग पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, पावरस्टार फैंस आग लगा दो. एक यूजर ने लिखा, हैप्पी बर्थडे पवन भैया अब जियो अनलिमिटेड. भोजपुरी का नाम रौशन करो. एक यूजर ने लिखा, जलवा है अपने पावर स्टार का. एक यूजर ने लिखा, पावरस्टार पावर सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. एक यूजर ने लिखा, जलवा था जलवा है जलवा बरकरार रहेगा.

यह भी पढ़ें- छोटी ड्रेस में काजल राघवानी ने पवन सिंह को बनाया दीवाना, ‘पटना का पानी’ में एक्ट्रेस के डांस देख अटकी फैंस की धड़कनें

यह भी पढ़ेंPawan Singh: जब चलती गाड़ी से कूद गए थे पवन सिंह, पिस्टल देख हुआ था बुरा हाल, बोले- मेरे साथ कुछ गलत…

Exit mobile version