सबके सामने फूट-फूट के रोए पवन सिंह, पहली पत्नी के मां-बाप को देख बोले- ‘मैंने तुम्हारी खुशी छीन ली…’

पवन सिंह के बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. वीडियो में एक्टर रोते हुए नजर आ रहे हैं. आखिर किस वजह से उनकी आंखों में आंसू आए, आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | January 7, 2025 9:40 AM
an image

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने 5 जनवरी को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया. अपने बर्थडे पर एक्टर और सिंगर ने नया गाना ‘आरा के ओठलाली’ रिलीज किया था, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया. नए साल 2025 की शुरुआत पर पवन सिंह का आया गाना उनके चाहने वालों को खूब पसंद आया.इस इस बीच एक्टर का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वह स्टेज पर रोते दिख रहे हैं. उनके साथ मनोज तिवारी भी स्टेज पर नजर आ रहे हैं.

पवन सिंह का रोने वाला वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल, पवन सिंह का रोने वाला वीडियो उनके बर्थडे सेलिब्रेशन का है. उन्होंने अपना जन्मदिन लखनऊ में मनाया. वीडियो में पवन सिंह स्टेज पर दिख रहे हैं और उनके साथ उनकी फर्स्ट वाइफ नीलम के माता-पिता भी दिख रहे हैं. मंच पर अपने सास-ससुर और मां को देख पवन काफी भावुक हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे. एक्टर ने अपने सास-सुसर का पैर छुआ और उनकी आंखों से आंसू बहन लगे. उनको रोते देख नीलम की मां भी रोने लगी. इस पल में हर कोई नीलम को याद करने लगा.

पवन सिंह रोते हुए बोले- मैंने तुम्हारी खुशी छीन लिए

सास से पवन सिंह ने रोते हुए कहा कि, मैंने तुम्हारी खुशी छीन लिए. पवन की आंखों से आंसू बहता देख उसकी मां और सास के भी आंसू छलक पड़े. फिर मनोज तिवारी ने पवन के आंसू पोंछे. मनोज ने उनसे कहा कि उन्हें हिम्मत नहीं हारना है और आगे बहुत सारे सॉन्ग गाने है. बहुत नाम कमाना है. गौरतलब है कि पवन सिंह की पहली पत्नी का नाम नीलम है, जिसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. नीलम ने शादी के तीन महीने बाद ही सुसाइड कर लिया था. वहीं, इस इवेंट से पवन सिंह की दूसरी पत्नी ज्योति गायब दिखी.

यह भी पढ़ें- Pawan Singh Birthday: जन्मदिन पर पवन सिंह लेकर आए 2025 का पहला सुपरहिट भोजपुरी गाना, आरा के ओठलाली सॉन्ग मचा रहा धूम

यह भी पढ़ें– Pawan Singh: जब चलती गाड़ी से कूद गए थे पवन सिंह, पिस्टल देख हुआ था बुरा हाल, बोले- मेरे साथ कुछ गलत…

Exit mobile version