Pawan Singh Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं पवन सिंह, शानदार कार कलेक्शन के साथ मुंबई-लखनऊ में है आलीशान बंगला

Pawan Singh Net Worth: पवन सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का पावर स्टार माना जाता है. एक्टर इन दिनों अपने नये सॉन्ग 'काला ओढ़नी' को लेकर चर्चा में है. आज आपको उनके नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | February 3, 2025 12:41 PM

Pawan Singh Net Worth: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार के नाम से लोकप्रिय पवन सिंह के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. हाल ही में पवन का नया गाना ‘काला ओढ़नी’ रिलीज हुआ था, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया. गाने में उनका फुल एक्शन मोड दिखा है. पवन आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. वह सिर्फ सिंगर ही नहीं बल्कि एक एक्टर भी हैं. उनके पास कितने करोड़ की संपत्ति है, आपको बताते हैं.

पवन सिंह की नेट वर्थ

पिछले साल चुनावी नामांकन में उनकी ओर से फाइल किए गए नामिनेशन के अनुसार, उनके पास 5.04 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 11.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उनके पास मुंबई में चार फ्लैट, लखनऊ में एक फ्लैट और बिहार के आरा और पटना में प्रॉपर्टी है.इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी कारें भी है, जिसमें रेंज रोवर, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा फॉर्च्यूनर और है.

पवन सिंह का नया गाना ‘काला ओढ़नी’ मचा रहा तहलका

पवन सिंह का नया गाना ‘काला ओढ़नी’ चार दिन पहले ही रिलीज हुआ था और इस पर अबतक 8,765,215 व्यूज आ चुके हैं. गाने को पवन के अलावा शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. इसके बोल राकेश त्रिपाठी ने लिखा है और इसके डायरेक्टर प्रियांशु सिंह है. सॉन्ग में पावर स्टार गैंगस्टर वाले रोल में दिखे हैं.

पवन सिंह ने किससे सीखी गायिकी?

पवन सिंह ने अपने चाचा अजीत सिंह से गायिकी सीखी है. उनका पहला एल्बम ओढ़निया वाली था और उसके बाद सिंगर ने फिल्म रंगली चुनरिया तोहरे नाम से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. ये मूवी साल 2004 में रिलीज हुई थी. उनका साल 2008 में आया गाना लॉलीपॉप लागेलू ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. ये सॉन्ग खूब वायरल हुआ था और इतने साल बाद भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.

Next Article

Exit mobile version