19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pawan Singh का भोजपुरी गाना ‘कजरा मोहब्बत वाला’ रिलीज के साथ हुआ वायरल, फैंस ने कहा ‘जीया पॉवर स्टार’

Pawan Singh का नया गाना 'कजरा मोहब्बत वाला ' इंटरनेट पर बवाल काट रहा है. फैंस इस गाने पर कई रील्स और विडियोज बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं, जो जमकर ट्रेंड हो रहा है. गाने में पवन सिंह के साथ सुभाश्री फीचर हैं.

Pawan Singh: बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 के गाने ‘तू आई नहीं’ में अपनी जबरदस्त आवाज देने के बाद भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपने नए गाने से महफिल लूटने आ गए हैं, जिसे सुनकर आप खुद को थिरकन से रोक नहीं पाएंगे. इस गाने का टाइटल ‘कजरा मोहब्बत वाला’ है. बता दें कि यह गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, व्यूज की बात करें तो पवन सिंह के इस गाने ने 21 लाख से ऊपर व्यूज बटोर लिए हैं.

यहां सुने गाना:

झूमने पर मजबूर कर देगा पवन सिंह का गाना

पवन सिंह हमेशा के तरह अपने इस नए गाने से भी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. कहा जाए तो कुल मिलाकर पवन सिंह का यह गाना आपके बोरडम को भागने का एक बढ़िया ऑप्शन है, जो खींचकर आपको झूमने के लिए मजबूर कर देगा.

Also Read: Pawan Singh का वो गाना जो 17 साल बाद भी देश-विदेश में मचा रहा तहलका, आप भी सुनकर हो जाएंगे फैन

Also Read: कभी भाई के पर्स से Pawan Singh ने चुराए थे पैसे, लगी थी खूब पिटाई, जानें ये किस्सा

पवन सिंह ने अपने गाने के बारे में क्या कहा

पवन सिंह का यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है. इस गाने के बारे में बात करते हुए एक्टर-सिंगर पवन सिंह ने कहा कि, “कजरा मोहब्बत वाला मेरे दिल के बहुत करीब है. इस गाने में मैंने और पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है, और फैंस से मिल रहा प्यार हमें और भी बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है. शिल्पी राज के साथ गाने का अनुभव शानदार रहा, और मुझे खुशी है कि यह गाना दर्शकों को पसंद आ रहा है.”

कैसा है पवन सिंह का ‘कजरा मोहब्बत वाला’ गाना?

पवन सिंह का नया गाना कजरा मोहब्बत वाला एक रोमांटिक और जॉयफुल गाना है. इस गाने में पवन सिंह की आवाज और उनके बेहतरीन अंदाज ने दर्शकों को एक बार फिर खुद का फैन बना दिया है. क्या गाना अब यूट्यूब पर ही नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर भी काफी ट्रेंड कर रहा है. फैंस इस गाने पर झूमते हुए रिल्स और वीडियोज बनाकर अपलोड कर रहे हैं. वहीं, पवन सिंह के फैंस वीडियो पर कई पॉजिटिव कमेंट्स भी कर रहे हैं. जहां एक यूजर ने लिखा, ‘जिया पावर स्टार.’ तो वहीं, दूसरे ने लिखा ‘पूजा बिना हवन और भोजपुरी बिना पवन अधूरा है.’

गाने के बारे में

कजरा मोहब्बत वाला गाना पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गया है. वहीं, गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ सुभाश्री कर हैं. जबकि, डायरेक्टर और गाने के कोरियोग्राफर लक्की विश्वकर्मा हैं और डीओपी योगेश सिंह हैं.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें