14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pawan Singh Viral Songs: पवन सिंह और निधि झा की जोड़ी ने फिर मचाया धमाल, ‘ढिबरी में रहुए ना तेल’ ने यूट्यूब पर बनाए बिलियन व्यूज

पवन सिंह और निधि झा के गाने 'ढिबरी में रहुए ना तेल' ने यूट्यूब पर बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया, दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी.


Pawan Singh Viral Songs: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर अपनी पॉपुलैरिटी से फैंस का दिल जीत लिया है. अपनी शानदार एक्टिंग और धमाकेदार गानों के लिए पहचाने जाने वाले पवन सिंह का पुराना गाना ‘ढिबरी में रहुए ना तेल’ इन दिनों यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. यह गाना 3 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है.

पवन सिंह और निधि झा की सुपरहिट केमिस्ट्री

भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ियों की बात हो और पवन सिंह और निधि झा का नाम न आए, यह मुमकिन नहीं. इंडस्ट्री में निधि झा को ‘लुलिया’ के नाम से जाना जाता है. उनकी और पवन सिंह की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना रखा है.

Pawan Singh Viral Songs
Pawan singh

ढिबरी में रहुए ना तेल की खासियत

निधि झा की खूबसूरती

पवन सिंह के धमाकेदार डांस मूव्स

3 साल में बनाए बिलियन व्यूज

ढिबरी में रहुए ना तेल ने रिलीज के तीन साल बाद यूट्यूब पर बिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. यह गाना दर्शकों की पसंद का जीता-जागता उदाहरण है. 

पवन सिंह: मेहनत और लगन की मिसाल

पवन सिंह ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी पर्सनल लाइफ में चुनौतियों के बावजूद, वह उन्होंने अपने काम और फैंस के प्रति हमेशा डेडिकेटेड रहे यही कारण है कि आज वह भोजपुरी सिनेमा के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं.

Also Read: Bhojpuri New Song: भाभी को रोता देख खेसारी लाल हुए परेशान, ‘मारs तीया लाइन’ सॉन्ग हो रहा वायरल, VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें