30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song : भोजपुरी म्यूजिक में दशहरा की आहट, धूम मचा रहा राकेश मिश्रा का गाना “चंदा कटाई भउजी”

दशहरा से पहले ही भोजपुरी श्रोताओं के लिए एक से बढ़कर एक गीत आने शुरू हो गये हैं. इस कड़ी में भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा और गरिमा राज का नया गाना "चंदा कटाई भउजी" लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Bhojpuri Song : भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच दशहरा के माहौल में उत्साह भरते हुए गायक सुपर स्टार राकेश मिश्रा और गरिमा राज का नया गाना “चंदा कटाई भउजी” तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यह गाना सवेरा म्यूजिक वर्ल्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज होते ही वायरल हो गया है और दर्शकों द्वारा इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

भोजपुरी संस्कृति में खास महत्व रखता है दशहरा

अपने नये गाने को लेकर गायक राकेश मिश्रा ने कहा कि दशहरा का त्योहार हमारे भोजपुरी संस्कृति में खास महत्व रखता है और ‘चंदा कटाई भउजी’ गाने के जरिये हमने इस पर्व की खुशी और उत्साह को दर्शाने की कोशिश की है. मुझे खुशी है कि दर्शक इस गाने को इतना पसंद कर रहे हैं. यह गाना हर घर में दशहरा के जश्न में रंग भरने के लिए बनाया गया है. मैं अपने सभी प्रशंसकों का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इसे वायरल किया और इतना प्यार दिया.

छोटू रावत ने दी है शानदार म्यूजिक

आपको बता दें कि इस मस्ती मजाक वाले गाने के बोल अरुण बिहारी द्वारा लिखे गये हैं, जबकि इसका संगीत छोटू रावत ने दिया है. गाने की रिकॉर्डिंग कालका स्टूडियो, आरा में अनिल जी की देखरेख में की गयी है. गाने के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी पीआरओ रंजन सिन्हा ने संभाली है.दशहरा के खास मौके पर रिलीज हुए यह गाना भोजपुरिया संगीत प्रेमियों के बीच खूब धूम मचाने वाला है. मालूम हो कि राकेश मिश्रा भोजपुरी के जाने-माने सिंगर और अभिनेता हैं, जो अपनी सुरीली आवाज की वजह से लोगों के दिलों में खास जगह बनायी है.

Also Read: Bhojpuri Song ‘यूपी बिहार हिले’ ने मचाया धमाल, समर सिंह और शिल्पी राज की कैमिस्ट्री पर झूमे फैंस

Also Read :Bhojpuri : अभिनेत्री प्रियंका महाराज का खुलासा मुझे भी लोगों ने कहा था कि काम पाने के कोम्प्रोमाईज करना पड़ेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें