Ravi Kishan Birthday: रवि किशन इन दिनों भले ही सियासत के सुपरस्टार बने हुए हों, मगर बतौर अभिनेता उनकी पारी लम्बी और शानदार रही है, जो अभी बदस्तूर जारी है. अपने करियर में उन्होंने भोजपुरी, साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जमकर काम किया है और अपने लिए खास जगह बनायी. हालांकि, यह सब उतना आसान नहीं रहा.
रवि एक ऐसे अभिनेता हैं जो कभी हीरो बने तो कभी विलेन, कभी हीरोइनों के साथ रोमांस किया तो कभी अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से दर्शकों को हंसने पर मजबूर किया. उन्होंने सिर्फ भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड, कन्नड़ और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में भी अपने अभिनय का झंडा लहराया. रवि किशन ने सिल्वर स्क्रीन्स पर तो तहलका मचाया ही, आजकल ओटीटी स्पेस में भी छाए हुए हैं.
माँ-पापा को छोड़ दिये
रवि किशन 17 जुलाई 1969 को जन्मे. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था, लेकिन उनके परिवार को यह पसंद नहीं था. उनके पिता ने उन पर दबाव बनाया कि वह अपने सपनों को छोड़ दें, लेकिन रवि ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने मां से 500 रुपये लिए और मुंबई चले गए, जहां वे अपने अपने आपको स्थापित करने के लिए स्वयं जिम्मेदार थे.
‘पीतांबर’ पहली फिल्म
भले ही रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रहे, लेकिन उन्होंने अपना करियर बॉलीवुड से शुरू किया था. सालों तक धक्के खाने के बाद साल 1991 में रवि को पहली हिंदी फिल्म मिली थी, जो बी-ग्रेड मूवी ‘पितांबर’ थी. अपनी पहली ही फिल्म से रवि ने थोड़ी-बहुत पहचान बना ली थी.रवि किशन फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन शोज में भी कार्यरत थे. उन्हें इंडस्ट्री में काम की गरिमा, पैसा और नाम की कमी थी, जो उन्हें भोजपुरी फिल्म “सैयां हमार” से मिली. भोजपुरी फिल्मकार मोहनजी प्रसाद इस फिल्म के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे जब किसी ने उन्हें रवि किशन के बारे में बताया.
इस फिल्म से बने भोजपुरी सुपरस्टार
शुरूआत में उन्हें मराठी एक्टर समझा गया था, लेकिन बाद में पता चला कि वे जौनपुर से हैं. इसके बाद, निर्माता ने तुरंत रवि को “सैयां हमार” के लिए साइन कर लिया. इस फिल्म ने 2002 के होली पर रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया, बिहार में लगभग 66 थिएटर्स में स्क्रीन होने के बाद. यह फिल्म ने रवि किशन को भोजपुरी फिल्म उद्योग में सुपरस्टार बना दिया.
‘खाकी’ में भी दिखे
आज रवि भोजपुरी से लेकर हिंदी और साउथ फिल्मों में भी अपने अभिनय का जादू चला रहे हैं. रवि को सिर्फ हीरो नहीं बल्कि विलेन के किरदार में भी पसंद किया गया है. वह ‘खाकी’ और ‘कंट्री माफिया’ जैसी वेब सीरीज में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं. यही नहीं, वह राजनीति में भी एक्टिव हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं.
Also Read- ऐश्वर्या राय से ब्रेकअप के बाद क्या थी सलमान खान की हालत, रवि किशन ने बताया पूरा सच
Also Read- इस Bhojpuri Actor के पास 11 घर फिर भी डूबे हैं कर्ज में!