18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Song : रील्स से धमाल मचाने वाली मिंटुआ और सोनाली की जोड़ी अब ‘हरपल’ से कर रही है बवाल!

सोशल मीडिया पर अपने रील्स से लोगों के दिलों में जगह बनानेवाले मिंटुआ ने अब बकायदा म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री मार ली है. उनका पहला म्यूजिक वीडियो ‘हरपल’ रिलीज हो चुका है...

Bhojpuri Song : अब तक अपनी बेजोड़ अदाकारी और क्रिएटिव कंटेंट से यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर रील्स से लोगों का भरपूर मनोरंजन करने वाली मिंटुआ और सोनाली सिंह राजपूत की जोड़ी ने अपने पहले गाने के साथ भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में एंट्री मार ली है. उनका पहला गाना ‘हरपल’ यूट्यूब चैनल ज्ञान रिकॉर्ड्स पर आ चुका है. यह एक रोमांटिक गाना है, जिसमें मिंटुआ और सोनाली सिंह राजपूत की जोड़ी अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आ रही है.
खास बात है कि उनके पहले गाने को लोगों से खूब सराहना मिल रही है. पहले दो दिनों में करीब ढाई लाख लोगों ने यह गाना देख लिया है और इस पर पॉजिटिव फीडबैक दे रहे हैं. इससे कलाकारों का हौसला बुलंद है. मोहित मोनी द्वारा निर्देशित इस म्यूजिक एलबम का गीत खुद मिंटुआ ने लिखा है.

यूट्यूब पर फैंस ‘हरपल’ के हुए जा रहे हैं दीवाने

अपने गाने ‘हरपल’ को लेकर मिंटुआ ने खास भोजपुरिया अंदाज में फैंस से अपील की है, जो लोगों के दिलों को छू गया है. उन्होंने कहा है- अगर अच्छा लागल त कम से कम 50 आदमी के भेजी. बहुत मेहनत से भोजपुरी में साफ-सुथरा काम करे के कोशिश करत बानी सन… रौआ लोग के साथ चाहीं. इस पर एक फैंस ने प्रतिक्रिया दी- लोकगीत भोजपुरी भाषा की इतनी सुंदर प्रस्तुति देखकर मन आनंदित हो आया और अब लग रहा है कि कुछ लोग हैं जो भोजपुरी को पुनः नये आयाम और उच्चाई के शिखर पर स्थापित करेंगे. आपकी जितनी प्रशंसा की जाये कम है, सोनाली जी, मिंटू जी और पूरी टीम को धन्यवाद!

Also Read : Bhojpuri Song : शिल्पी राज और मुन्ना दुबे का गाना ‘नाजुक कमरिया’ रिलीज, अनारा गुप्ता ने बढ़ाया पारा

‘इस समय मुझे आपके प्यार और आशीर्वाद की है जरूरत’

Whatsapp Image 2024 04 29 At 10.36.38 1
Bhojpuri song : रील्स से धमाल मचाने वाली मिंटुआ और सोनाली की जोड़ी अब ‘हरपल’ से कर रही है बवाल! 3

सोशल मीडिया पर अपने रील्स से लोगों के दिलों में जगह बनानेवाले मिंटुआ ने अब बकायदा म्यूजिक इंडस्ट्री में एंट्री मार ली है. इसे लेकर मिंटुआ कहते हैं कि इस समय मुझे अपने तमाम चाहने वालों के आशीर्वाद की सख्त जरूरत है. मेरे गाने को आपलोगों का जितना प्यार और आशीर्वाद मिलेगा, हम आगे आपके लिए और भी एक से बढ़कर एक एंटरटेनिंग कंटेंट लेकर आते रहेंगे. सोनाली के साथ मेरी केमिस्ट्री सबको बेहद पसंद आती रही है. उम्मीद है कि इस गाने पर भी आप सभी हमें उतना ही प्यार देंगे.

पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि मिंटुआ और सोनाली सिंह राजपूत अभिनीत इस गाने को कुणाल मिश्रा और सोनाली मिश्रा ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है. इस गाने के बोल बड़े ही खूबसूरत हैं- ‘‘एइसे दिल में मचा देहल हलचल… तोहरे याद सतावे हमके हरपल’’. गाने को म्यूजिक जेएन पदम ने दिया है. वहीं कोरियोग्राफी हिमांशु तिवारी की है और डीओपी संदीप वर्मा का है.

Whatsapp Image 2024 04 29 At 10.36.35
Bhojpuri song : रील्स से धमाल मचाने वाली मिंटुआ और सोनाली की जोड़ी अब ‘हरपल’ से कर रही है बवाल! 4

Also Read : Bhojpuri Song : युवा दिलों पर चल गयी छुरी जब कल्लू ने कहा ‘कमर गोल वाली चाही’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें