Sharda Sinha Bollywood Songs: अपने बॉलीवुड गीतों से कुछ यूं हमेशा गूंजती रहेंगी शारदा सिन्हा, ये हैं उनके लोकप्रिय गाने

लोकगायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने भोजपुरी, मैथिली और मगही भाषाओं के साथ-साथ बॉलीवुड गानों को भी अपनी आवाज दी थीं. उनके पॉपुलर बॉलीवुड गानों के बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | November 6, 2024 7:56 AM
an image

Sharda Sinha Bollywood Songs: ‘बिहार कोकिला’ के नाम से मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया. ये ऐसा संयोग है कि छठ गीत की पर्याय शारदा सिन्‍हा का निधन छठ पर्व के मौके पर ही हुई. उन्होंने भोजपुरी, मैथिली और मगही भाषाओं के साथ-साथ बॉलीवुड गानों को भी अपनी आवाज दी थीं. आपको बताते हैं उनके 3 पॉपुलर बॉलीवुड गाने, जो हमेशा फैंस याद रहेंगे.

  1. ‘काहे तोहसे सजना’

बिहार की लोक गायिका शारदा सिन्हा ने सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म मैंने प्यार किया में ‘काहे तोहसे सजना’ गाना गाया था. फिल्म 1989 में आया था. सॉन्ग सलमान खान और भाग्यश्री पर फिल्माया गया है. इस गाने के बोल है-

कहे तोसे सजना, कहे तोसे सजना
ये तोहरी सजनिया..
पग पग लिये जाऊं, तोहरी बलइयां मैं
पग पग लिये जाऊं, तोहरी बलइयां…

2. बाबुल

शारदा सिन्हा ने फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में बाबुल सॉन्ग गाया था. ये गाना काफी भावुक करने वाला है और आज भी शादियों के दौरान बजता है. ये सॉन्ग मोहनीश बहल और रेणुका शहाणे पर फिल्माया गया था. इस गाने के बोल है-

बाबुल जो तुमने सिखाया
जो तुमसे पाया
साजन घर ले चली,
साजन घर ले चली,
साजन घर मैं चली

3.’तार-बिजली से पतले हमारे पिया’

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में शारदा सिन्हा ने ‘तार-बिजली से पतले हमारे पिया’ गाना गाया था. इस गाने के बोल है-


तार बिजली से,
तार बिजली से पतले हमारे पिया
ऊ री सासु बता तूने ये क्या किया
तार बिजली से पतले हमारे पिया
सुख के हो गये है छुअरे पिया
सुख के हो गये है छुअरे पिया
बेचारे पिया सब हरे पिया…

Exit mobile version