20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान की इन एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड पर किया राज, लेकिन भोजपुरी सिनेमा में हुईं फ्लॉप

कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपनी खूबियों से लोगों के बीच मशहूर हुईं हैं. यहां, कुछ एक्ट्रेसेस थीं जो हिंदी सिनेमा में चर्चित रहीं, लेकिन जब वे अलग इंडस्ट्री में कदम रखने की कोशिश की, तो उन्हें सफलता नहीं मिली. इस सूची में सलमान खान की कुछ प्रमुख एक्ट्रेसेस भी शामिल हैं, जिन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में उम्मीदवारी ली, पर उन्हें सफलता नहीं मिली.

सलमान खान के साथ कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने हिंदी सिनेमा में बड़ा नाम बनाया है, जैसे की कटरीना कैफ और सोनाक्षी सिन्हा. वे अब भी पर्दे पर अपनी छाप छोड़ रही हैं.जबकि स्नेहा उल्लाल और जरीन खान को कुछ ज्यादा फेम नहीं मिला.उन्हें न साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम मिला और न ही हिंदी सिनेमा में अपनी पहचान बना पाई. लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस थीं जिन्होंने सलमान खान के साथ एक्टिंग की, लेकिन वे न तो हिंदी सिनेमा में बड़ी सफलता पा सकी और न ही भोजपुरी सिनेमा में अपने करियर को स्थापित कर पाईं.

1) भूमिका चावला

भूमिका चावला, जिन्होंने ‘तेरे नाम’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया था. उन्होंने मनोज तिवारी के साथ ‘गंगोत्री’ नामक फिल्म में भाग लिया था. हालांकि, उनकी पहली भोजपुरी फिल्म फ्लॉप हो गई थी, जिसके बाद उन्हें काम मिलना बंद हो गया. वे अब हिंदी और भोजपुरी दोनों सिनेमा से पूरी तरह गायब हो गई हैं.

Tere Naam 759
सलमान खान की इन एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड पर किया राज, लेकिन भोजपुरी सिनेमा में हुईं फ्लॉप 5

2)भाग्यश्री

भाग्यश्री ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से ही हिंदी सिनेमा में धमाल मचा दिया था. बाद में उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपना नाम किया जब उन्होंने ‘देवा’ नामक फिल्म से अपना भोजपुरी डेब्यू किया. इसके बाद, उन्होंने मनोज तिवारी के साथ ‘जनम जनम क साथ’ और ‘एगो चुम्मा दे द राजा जी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. भाग्यश्री ने सफलता को देखते हुए अपने पति हिमालय दसानी को ‘एगो चुम्मा दे द राजा जी’ का निर्माता बना लिया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही. इसके बाद से भाग्यश्री ने भोजपुरी सिनेमा में फिर से काम नहीं किया.

Did You Know Bhagyashree Had Warned Salman Khan To Maintain Distance To Avoid Link Up Rumours 001
सलमान खान की इन एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड पर किया राज, लेकिन भोजपुरी सिनेमा में हुईं फ्लॉप 6

3)नगमा

नगमा ने साल 1990 में फिल्म ‘बागी’ से अपना हिंदी डेब्यू किया था और उन्हें उस वक्त की टॉप अदाकाराओं में गिना जाता था. उनकी फिल्म ‘कैसे लगता है’ जिसमें वो सलमान खान के साथ नजर आई थी, फैंस को बहुत पसंद आई थी.उन्होंने रवि किशन के साथ फिल्म ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री की और इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया. उन्होंने इसके बाद रवि के साथ ‘पंडित जी बताई न बिआह कब होई’, ‘गंगा’, ‘जनम जनम क साथ बा’, ‘अब त बन जा सजनवा हमार’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया. लेकिन, फिल्म ‘राजा ठाकुर’ के बाद नगमा इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो गईं.

Maxresdefault 2
सलमान खान की इन एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड पर किया राज, लेकिन भोजपुरी सिनेमा में हुईं फ्लॉप 7

4)रंभा

रंभा ने 1995 में फिल्म ‘जल्लाद’ से बॉलीवुड में अपनी एंट्री की थी. उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि, जब रंभा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया, तो उन्हें वहाँ कुछ विशेष सफलता नहीं मिली. रंभा ने रवि किशन के साथ ‘बांके बिहारी एमएलए’, ‘राम बलराम’ और ‘रसिक बलमा’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन इन चंद फिल्मों के बाद ही वे ना तो हिंदी सिनेमा में दिखाई दी और न ही भोजपुरी फिल्मों में नजर आईं.

88046156
सलमान खान की इन एक्ट्रेसेस ने बॉलीवुड पर किया राज, लेकिन भोजपुरी सिनेमा में हुईं फ्लॉप 8

Also Read- साथ नजर आयेंगे सलमान खान-रजनीकांत, डायरेक्टर एटली बना रहे हैं इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म…

Also Read- सलमान खान की फिल्म का बनेगा सीक्वल…बड़ी फ्रेंचाइजी से कट सकता है पत्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें