20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज भी ये सावन के गीत होते हैं काफी ट्रेंड, आप भी सुनें

बिहार की भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री अब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की तरह ही बढ़ रही है। इसने अपनी पहुंच को विस्तार दिया है और लोगों के बीच में लोकप्रियता प्राप्त की है. सावन महीने में कांवड़ लेकर यात्रा करने वालों के बीच भोजपुरी सावन गीतों का बहुत पसंद किया जाता है. इसका सबूत यह है कि दो सप्ताह से लेकर चार साल तक पुराने वीडियो भी इन दिनों ट्रेंड कर रहे हैं.

सावन महीने में भोजपुरी गानों का जादू है. यूट्यूब पर सावन से जुड़े भोजपुरी गाने बहुत ट्रेंड कर रहे हैं. इन गानों में से कुछ भगवान शिव से अच्छी पत्नी की प्रार्थना कर रहे हैं, जबकि कुछ में स्वयं भोले भंडारी अपनी रूठी देवी पार्वती को मना रहे हैं. यहां खास बात यह है कि ये ट्रेंडिंग वीडियो गाने दो हफ्ते से लेकर चार साल पुराने हैं, लेकिन लोगों ने इन्हें करोड़ों बार देखा है. फिर भी, इनका आकर्षण आज भी अटूट है.

1) ए भोले बाबा

इस क्रम में सबसे पहला गीत है ए भोले बाबा. पावरस्टार पवन सिंह का यह शिव भजन पिछला साल अपलोड हुआ है. इसे अभी तक एक करोड़ से ज्यादा बाद देखा जा चुका है। इसे मां अम्मा फिल्म्स भक्ति ने रिलीज किया है.

2) गांजा मिलाके पिये सुर्ती में

इसके बाद दूसरे नंबर पर गांजा मिलाके पिये सुर्ती में गीत का वीडियो ट्रेंडिंग में है. इसमें नीलकमल सिंह हैं, उन्होंने ही इसे गाया है. यह वीडियो पिछला साल अपलोड हुआ है. इसे शुभ लाभ फिल्म ने रिलीज किया है। इसे पांच करोड़ से ज्यादा बाद देखा जा चुका है.

3) मेहरारू चाहीं सुनर

तीसरे नंबर पर प्रमोद प्रेमी का मेहरारू चाहीं सुनर गीत है. इसे 12 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह तीन साल पुराना वीडियो है. इसे सारेगामा हम भोजपुरी की ओर से रिलीज किया गया है.

4) ले जात बाड़ू देवघर

चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा वीडियो ले जात बाड़ू देवघर है. पावरस्टार पवन सिंह का यह गीत है. इसमें उनके साथ शिल्पी राज भी हैं. इसे चार करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. यह दो साल पुराना वीडियो है. इसे वेव म्यूजिक ने रिलीज किया है.

5) गउरा हो हस द ना

पांचवे नंबर पर ट्रेंड कर रहे वीडियो में पवन सिंह का ही गउरा हो हस द ना गीत है. इसमें पवन के साथ चांदनी सिंह हैं. इसे भी वेव म्यूजिक ने रिलीज किया है. यह चार साल पुराना वीडियो है। इसे भी चार करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.

Also Read- शिव भक्ति में डूबी नजर आई खुशी और काजल, ‘शिवजी के छुए चरणवा’ गाना हुआ रिलीज

Also Read- Sawan के महीने में जरूर सुने ये भोजपुरी गाने, आप भी भोलेनाथ की भक्ति में झूम उठेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें