17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan के महीने में जरूर सुने ये भोजपुरी गाने, आप भी भोलेनाथ की भक्ति में झूम उठेंगे

22 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. ऐसे में अभी से हर तरफ भोलेनाथ के भोजपुरी गानों की गुंज सुनाई दे रही है. ऐसे में हम आपके लिए भोलेनाथ के कुछ फेमस भोजपुरी सॉन्ग लेकर आए हैं.

सावन का महीना कल से शुरू होने वाला है. इसके साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है. कांवड़िया कल पहला जल चढ़ाएंगे. हर तरह बोल बम के नारे और गीत सुनने को मिल रहे हैं. श‍िव के भक्‍त कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुट गए हैं. सावन का महीना शुरू होते ही बाजार में नए नए भोजपुरी गाने रंग जमाने आ जाते हैं. भोजपुरी गानों की शिव भक्तों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. जगह जगह पर बोल बम के गाने सुनाई देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ फेमस भोजपुरी गाने लेकर आए हैं.

1) बाबा हो सुधर दिही

इस गाने को शिल्पी राज ने कल्लू के साथ गाया है. इसमें अरविंद अकेला कल्लू और रक्षा गुप्ता साथ में दिख रहे हैं. गाने में पत्नी अपने पति से शिवजी अपने पति को सुधारने को बोल रही है.

2) गाड़ी साय साय

‘गाड़ी साय साय’ में अरविंद अकेला कल्लू और आस्था सिंह नजर आ रहे हैं. इसको शिल्पी राज और कल्लू ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को ‘हवा साय साय’ के कॉन्सेप्ट पर ही बनाया गया है.

3) चूड़ी हरी हरी

चूड़ी हरी हरी में ‘पॉवरस्टार’ पवन सिंह और आस्था सिंह दिख रहे हैं. इसको खुद पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ गाया है। यूट्यूब पर इसको 32 मिलियन व्यूज मिले हैं.

4) शिव की बारात

शिव की बारात में सबको जाना है! ‘नैनो पे सपना, सपने में सजना’ के कॉन्सेप्ट पर शिव की बारात बनी है. इसको नीलकमल सिंह ने खुद गाया है. भोलेनाथ की बारात में सृष्टि उत्तराखंडी नाचते हुए नज़र आ रही है.

5) देवघर चल गईल

देवघर चल गईल में अंकुश-राजा को शिल्पी राघवानी के साथ देखा जा रहा है. गाने को अंकुश-राजा ने शिल्पी राज के साथ गाया है. म्यूजिक को विक्की वोक्स ने दिया है.

6) पगली दीवानी महाकाल के

इस गाने में अरविंद अकेला ‘कल्लू’ को रक्षा सिंह के साथ देखा जा रहा है. गाने को कल्लू ने खुद शिल्पी राज के साथ जोड़ा है. 3 दिन में इस गाने को करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.

Also Read- Bolbam Song 2024: नीलकमल सिंह लेकर चले ‘शिव की बारात’, भोलेनाथ का ये गीत सुनकर आप भी चलेंगे बारात

Also Read- आद्यशक्ति और बिक्कू का आ गया ये बोलबम गाना, भोलेबाबा की भक्ति में हो जाएंगे लीन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें