17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film: ‘सास अठन्नी बहू रूपईया’ में विक्रांत सिंह और ऋचा दीक्षित की केमिस्ट्री ने जीता दर्शकों का दिल

सास और बहू के रिश्ते और उनके संघर्षों पर केंद्रित भोजपुरी फिल्म ‘सास अठन्नी बहू रूपईया’ने टीवी पर धमाल मचा रखा है. फिल्म में अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित ने अपने अभिनय से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है.

Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय सितारे विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित की फिल्म ‘सास अठन्नी बहू रूपईया’ ने टीवी पर धमाल मचा दिया है. इस फिल्म ने 22 जीआरपी (ग्रॉस रेटिंग पॉइंट्स) रेटिंग हासिल करते हुए नंबर 1 पर कब्जा कर लिया है. साथ ही फिल्म का टीएसवी भी पहले नंबर पर है. यह उपलब्धि फिल्म की लोकप्रियता और दर्शकों के बीच उसकी जबरदस्त मांग को दर्शाती है. यह फिल्म भोजपुरी के सबसे लोकप्रिय चैनल भोजपुरी सिनेमा पर रिलीज हुई है. इस फिल्म में अनिता रावत, प्रकाश जैस और संतोष श्रीवास्तव की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण है, जिसे दर्शकों ने पसंद किया है.

पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित है यह फिल्म

फिल्म ‘सास अठन्नी बहू रूपईया’ में विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. फिल्म की कहानी, जो पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर आधारित है, ने हर वर्ग के दर्शकों को प्रभावित किया है. यह फिल्म सास और बहू के बीच के रिश्ते और उनके संघर्षों पर केंद्रित है, जो दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है. संवाद और गाने बेहद शानदार हैं, जो दर्शकों के दिल को छूती है. इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह, अंशुमान सिंह और मोनिका सिंह हैं, जबकि निर्देशन विष्णु शंकर बेलु ने किया है.

भोजपुरी सिनेमा के लिए एक मील का पत्थर है ये फिल्म

निर्देशक विष्णु शंकर ने बताया कि फिल्म ‘सास अठन्नी बहू रूपईया’ की सफलता का श्रेय विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित की बेहतरीन अदाकारी और मजबूत कहानी को जाता है. दोनों कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों को बहुत ही सजीव तरीके से निभाया है, जिससे दर्शक उनके साथ पूरी तरह से जुड़ गये हैं. ‘सास अठन्नी बहू रूपईया’ की यह उपलब्धि भोजपुरी सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. फिल्म ने टीवी पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नंबर 1 पर पहुंचकर यह साबित कर दिया है कि अच्छे कंटेंट और दमदार अभिनय के बल पर कोई भी फिल्म सफल हो सकती है.

विक्रांत और ऋचा ने दर्शकों का जताया आभार

फिल्म की इस सफलता पर विक्रांत सिंह राजपूत और ऋचा दीक्षित ने अपने फैंस और दर्शकों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि उनकी मेहनत और दर्शकों के प्यार की वजह से ही यह फिल्म इतनी बड़ी सफलता प्राप्त कर पायी है. इस शानदार सफलता के साथ, “सास अठन्नी बहू रूपईया” ने यह साबित कर दिया है कि भोजपुरी सिनेमा में भी उत्कृष्ट कंटेंट और प्रस्तुति की भरपूर क्षमता है. मालूम हो कि फिल्म ‘सास अठन्नी बहू रूपईया’ लेखक विवेक मिश्रा और सुरेंद्र मिश्रा हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. जास मोशन पिक्चर्स से इस फिल्म का निर्माण हुआ है, जो दर्शकों के बीच बेहद पसंद भी किया जा रहा है.

Also Read :Bhojpuri Film: ‘सूर्यवंशम’ में दिखा पवन सिंह का पावर एक्शन, लाखों व्यूज के साथ दांते से ओढ़नी दबा के…गाने की धूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें