23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhojpuri Film : विक्रांत सिंह राजपूत ने शुरू की फिल्म ‘सास ससुर बिन अंगना ना सोहे’ की शूटिंग

भोजपुरी अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत ने अपनी आनेवाली फिल्म ‘सास ससुर बिन अंगना ना सोहे’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रिचा दिक्षित नजर आयेंगी. लखनऊ में इसका भव्य मुहूर्त संपन्न हुआ.

Bhojpuri Film : भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत इन दिनों निर्देशकों की पसंद बने हुए हैं. उनकी आनेवाली फिल्म ‘सास ससुर बिन अंगना ना सोहे’ की शूटिंग शुरू हो गयी है. निर्माता विजय सिंह, अनंत सिंघल और मोनिका सिंह की यह फिल्म पारिवारिक कहानी पर आधारित है. इसमें विक्रांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. उनके साथ इसमें एक्ट्रेस रिचा दिक्षित मुख्य भूमिका में नजर आयेंगी. इसका निर्देशन कन्हैया एस विश्वकर्मा कर रहे हैं. फिल्म का भव्य मुहूर्त बाराबंकी, लखनऊ में किया गया. फिल्म मुहूर्त के अवसर पर सभी कास्ट और क्रू में फिल्म के प्रति भारी उत्साह देखने को मिला.

‘लोग कहेंगे कि यह बवाल फिल्म है’

अपनी नयी फिल्म को लेकर विक्रांत सिंह राजपूत बताते हैं कि यह पारिवारिक फिल्म है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आयेगी. अच्छी कहानी के साथ फिल्म के डायलॉग व गाने भी बेहतरीन लिखे गये हैं. वे आगे कहते हैं कि मुझे तो लगता है कि यह फिल्म जब रिलीज होगी, लोग कहेंगे कि यह बवाल फिल्म है. सिल्वर स्क्रीन के साथ-साथ टीवी पर भी दर्शक इसे सराहेंगे. फिलहाल इससे ज्यादा नहीं बता सकता, मगर गारंटी है कि यह फिल्म दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करनेवाली है.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘ससुराल का गुलाम’ का ट्रेलर रिलीज, दिखेगी विक्रांत और यामिनी सिंह की जोड़ी

दिखेगी रिचा दिक्षित के साथ विक्रांत सिंह राजपूत की जोड़ी

Sas Sasur2
Bhojpuri film : विक्रांत सिंह राजपूत ने शुरू की फिल्म ‘सास ससुर बिन अंगना ना सोहे’ की शूटिंग 2

पीआरओ रंजन सिन्हा उत्साहित होकर बताते हैं कि विक्रांत सिंह राजपूत फिटनेस आइकॉन हैं और उनकी अदाकारी भी कमाल की है. रिचा दिक्षित के साथ उनकी केमेस्ट्री को लोग जरूर पसंद करेंगे. यूं कहें कि इस फिल्म की पूरी टीम ही जबरदस्त है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. निर्माता विजय सिंह, अनंत सिंघल और मोनिका सिंह ने पूरी टीम को बधाई दिया है. फिल्म का कॉन्सेप्ट और प्रोजेक्ट डिजाइनर देव पांडे हैं. जबकि स्क्रिप्ट राइटर सभा वर्मा ने बड़ी ही खूबसूरत तरीके से इसकी कहानी लिखी है. इसका म्यूजिक साजन मिश्रा ने दिया है और इसके क्रिएटिव डायरेक्टर मुकेश तिवारी हैं. इस फिल्म में विनोद मिश्रा, रीना रानी, प्रीति मौर्या, प्रेम सिंह, रितु पांडे और समर्थ चतुर्वेदी भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे. इसके डीओपी आर आर प्रिंस हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : जारी हुआ पारिवारिक फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का फर्स्ट लुक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें