Viral Video: खेसारी लाल यादव की हीरोइन आकांक्षा पुरी ने खरीदी इतने करोड़ की कार, बोलीं- फाइनली यह हो गया…

Akanksha Puri: आकांक्षा पुरी ने एक नयी कार खरीदा है, जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो में एक्ट्रेस काफी हैप्पी दिख रही है.

By Divya Keshri | March 11, 2025 12:42 PM
an image

Akanksha Puri: एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी लगातार अपनी ग्लमैरस तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने भोजपुरी एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव के साथ एक म्यूजिक वीडियो ‘लटक जइबा’ में काम किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस बीच एक्ट्रेस का एक सपना था, जो पूरा हो गया. उन्होंने लग्जरी कार खरीदी है, जिसकी कीमत 1 से 2.5 करोड़ तक बताई जा रही. आकांक्षा ने लैंड रोवर की डिफेंडर कार खरीदी है और इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘फाइनली यह हो गया, न्यू ईयर तो अब हैप्पी हुआ है’. उन्हें देख कर फैंस भी बहुत खुश हुए है. वीडियो में वह कार के साथ काफी खुश दिख रही है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

वहीं, आकांक्षा पुरी एक एक्ट्रेस के साथ एक मॉडल भी है. उन्होंने हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है. साथ ही उन्होंने टेलीविजन शो विघ्नहर्ता गणेश में देवी पार्वती का किरदार निभाया है. आकांक्षा बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी नजर आयी थी और मीका दी वोटी रियलिटी शो की विनर है. इसके अलावा वह खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म फिल्म ‘रिश्ते’ में काम कर रही है.

Exit mobile version