Loading election data...

Bhojpuri Film : इस हफ्ते वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में देखिए फैमिली ड्रामा ‘नमस्ते सासू जी’

इस हफ्ते का वीकेंड भोजपुरी दर्शकों के लिए बड़ा ही मजेदार होनेवाला है. भोजपुरी सिनेमा चैनल पर मनोरंजन से भरपूर पारिवारिक फिल्म ‘नमस्ते सासू जी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 27 अप्रैल को किया जायेगा.

By Rajnikant Pandey | April 24, 2024 8:05 PM

Bhojpuri Film : सास-बहू के रिश्ते पर आधारित बॉलीवुड फिल्में हों या टीवी धारावाहिक, अमूमन खूब पसंद की जाती रही हैं. यूं कहें कि यह हिट फॉर्मूला रहा है. इसी विषय पर बनी भोजपुरी फिल्म ‘नमस्ते सासू जी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 27 अप्रैल को भोजपुरी सिनेमा चैनल पर संध्या पांच बजे किया जायेगा. दर्शक दोबारा इस फिल्म को अगले दिन रविवार सुबह 10 बजे देख सकेंगे. वहीं आप इसे दंगल प्ले ऐप पर भी देख सकते हैं. यह पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है, जिसमें गौरव झा और यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में हैं, जबकि भोजपुरी के दमदार खलनायक अवधेश मिश्रा भी नजर आयेंगे.

Also Read : Bhojpuri Film : एक पत्नी के जिद व जुनून की कहानी है ‘हानिकारक मेहरारू’, ट्रेलर हुआ जारी

सास-बहू के बीच खट्टे-मीठे रिश्ते पर आधारित है फिल्म

Bhojpuri film : इस हफ्ते वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में देखिए फैमिली ड्रामा ‘नमस्ते सासू जी’ 2

मैड्ज मूवी प्रस्तुत और वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन की फिल्म ‘नमस्ते सासू जी’ में सास-बहू के खट्टे-मीठे रिश्ते को दिखाया गया है. खास तौर पर समर सीजन में इसका प्रीमियर किया जा रहा है, ताकि लोग पूरे परिवार के साथ घर पर इसे देख सकें.
पीआरओ रंजन सिन्हा ने बताया कि इसे निर्देशक काली प्रसाद सिंह ने बड़ी ही खूबसूरती से बनाया है, जिससे हर आम परिवार खुद को कनेक्ट कर पायेगा. फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं. इसकी पटकथा इतनी जबरदस्त है कि दर्शकों को बांधे रखती है. यह फिल्म सास-बहू के रिश्ते को लेकर सार्थक संदेश देती है.

Also Read : Bhojpuri Film : यश कुमार की 100वीं फिल्म ‘दिलदार सांवरिया 2’ का ऐलान, मुहूर्त हुआ संपन्न

फिल्म ‘नमस्ते सासू जी’ में गौरव झा व यामिनी सिंह के अलावा मुख्य भूमिकाओं में अनिता रावत, अवधेश मिश्रा, देव सिंह, डिंपल सिंह, बबलू खान, बीना पांडे, धामा वर्मा, अनूप लोटा, अनूप अरोरा, बालेश्वर सिंह हैं. इसके संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारे लाल यादव, डॉ कर्मेंद्र कुमार सिंह, धर्म हिंदुस्तानी और संतोष कुमार उत्पाती हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं. एक्शन श्रवण कुमार का है. वहीं कार्यकारी निर्माता कमल यादव हैं.

Next Article

Exit mobile version