Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 4: कार्तिक की फिल्म की कमाई में गिरावट, सोमवार की चुनौती में क्या हुआ हाल, जानें अब तक की कुल कमाई
भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रही है. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया है. आइए जानते हैं अब तक की कुल कमाई.
Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 4: भूल भुलैया फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी भूल भुलैया 3 ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है, लेकिन अब फिल्म को सोमवार के “मंडे टेस्ट” का सामना करना पड़ा है. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने वीकेंड में ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन चौथे दिन कमाई में थोड़ी गिरावट आई है. आइए जानें अब तक की कुल कमाई.
पहले सोमवार को कमाई में आई गिरावट
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को भूल भुलैया 3 की कमाई में गिरावट देखी गई. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, चौथे दिन फिल्म ने ₹14.47 करोड़ की कमाई की है, जिससे इसकी कुल बॉक्स ऑफिस कमाई ₹120.47 करोड़ हो गई है. शुक्रवार को रिलीज़ के पहले दिन इस फिल्म ने ₹35.5 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की थी, जो शनिवार को बढ़कर ₹37 करोड़ तक पहुंच गई. रविवार को फिल्म की कमाई में हल्की गिरावट आई, और इसने ₹33.5 करोड़ का कारोबार किया.
कार्तिक आर्यन ने फैंस के साथ मनाया हाउसफुल का जश्न
फिल्म को मिल रही बेहतरीन प्रतिक्रिया से कार्तिक आर्यन काफी खुश हैं. उन्होंने रविवार को मुंबई के मशहूर गेयटी गैलेक्सी थिएटर में जाकर फैंस को सरप्राइज़ दिया. चेकर्ड शर्ट पहने कार्तिक ने अपनी कार पर चढ़कर “हाउसफुल” का बोर्ड पकड़ा और फैंस को धन्यवाद कहा. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, “हर जगह H O U S E F U L L बोर्ड. इसे बतौर सॉवेनियर घर ले जाना चाहता था, लेकिन उन्होंने कहा कि इसे कल फिर से चाहिए!”
सालों बाद फिर लौटी मंजुलिका
भूल भुलैया का यह तीसरा पार्ट 2007 में प्रियदर्शन द्वारा शुरू की गई फ्रेंचाइजी का हिस्सा है, जिसमें अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. बाद में 2022 में रिलीज हुई भूल भुलैया 2 में कार्तिक ने “रूह बाबा” के रूप में मुख्य भूमिका निभाई और इसे भी ब्लॉकबस्टर सफलता मिली. अब भूल भुलैया 3 में विद्या बालन 17 साल बाद अपने मंजुलिका के आइकॉनिक किरदार में नजर आएंगी, जो फैंस के बीच काफी उत्साह पैदा कर रहा है. यह फिल्म भी अनीस बज्मी के निर्देशन में बनाई गई है, और उम्मीद है कि आगे भी दर्शकों का दिल जीतती रहेगी.