9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: 400 करोड़ हुई फिल्म की कमाई, जानें 25वें दिन क्या हुआ टिकट काउंटर पर हाल

कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है. भूतिया कॉमेडी और डर का परफेक्ट मिक्स, भूल भुलैया 3 ने अब तक 270.47 करोड़ कमाए हैं.

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. फिल्म ने 25 दिनों में 400 करोड़ की कमाई के करीब पहुंचकर साबित कर दिया है कि हॉरर और कॉमेडी का तड़का दर्शकों को कितना पसंद आता है. आइए जानते हैं इस फिल्म के शानदार सफर की पूरी कहानी.

पहले हफ्ते में धमाकेदार शुरुआत

फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 168.86 करोड़ की जबरदस्त कमाई की. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 36.60 करोड़ का कलेक्शन किया. वीकेंड में फिल्म का जलवा बरकरार रहा और 110 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

दूसरे हफ्ते में भी दिखाया दम

दूसरे हफ्ते में भूल भुलैया 3 ने 66.01 करोड़ की कमाई की. खास बात ये रही कि फिल्म ने सिंघम अगेन जैसी बड़ी रिलीज को भी पीछे छोड़ दिया. इस हफ्ते फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया और कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी हिट बन गई.

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office
Bhool bhulaiyaa 3

तीसरे हफ्ते का ठहराव

तीसरे हफ्ते में भी फिल्म ने अपनी पकड़ बनाए रखी और 25.88 करोड़ का कलेक्शन किया. सिंघम अगेन, ग्लैडिएटर 2 और दूसरी बड़ी फिल्मों के बावजूद, इस फिल्म की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई.

25वें दिन का हाल

25वें दिन फिल्म ने 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया. अब तक फिल्म ने 270.47 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है और उम्मीद है कि ये 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

विदेशों में भी मचाया धमाल

भूल भुलैया 3 ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी शानदार कलेक्शन किया. फिल्म ने पहले हफ्ते में ही $6.2 मिलियन (52.63 करोड़) का बिजनेस किया.

फिल्म में क्या खास है?

फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा माधुरी दीक्षित की मौजूदगी ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. मंजुलिका की वापसी और रूह बाबा के किरदार ने इसे और मजेदार बना दिया है. अगर आप मस्ती, डर और कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स देखना चाहते हैं, तो भूल भुलैया 3 आपके लिए परफेक्ट है. ये फिल्म दिवाली के मौके पर फैमिली एंटरटेनमेंट का पूरा डोज देती है.

आने वाले प्रोजेक्ट्स

कार्तिक आर्यन के पास एक और बड़ा प्रोजेक्ट है, जो अनुराग बसु के निर्देशन में एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी.

Also read: Bhool Bhulaiyaa 3 Movie Review: कमजोर स्क्रीनप्ले को विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के उम्दा अभिनय ने है संभाला

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 Cast Fee: कार्तिक, विद्या और माधुरी को मिली भूल भुलैया 2 की कास्ट से कई गुना ज्यादा फीस, नंबर जान उड़ जाएंगे होश 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें