Bhool Bhulaiyaa 3: 150 करोड़ बजट और रिलीज से पहले फिल्म पर बरसे 135 करोड़
भूल भुलैया 3 ने अपने नॉन -थिएट्रिकल डील से लगभग 90% बजट रिकवर कर लिया है. अब फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर केवल 15 करोड़ की जरूरत है सेफ जोन में पहुंचने के लिए.
भूल भुलैया 3: दिवाली 2024 का जबरदस्त क्लैश
Bhool Bhulaiyaa 3: दिवाली 2024 में दर्शकों को जबरदस्त हॉरर और एंटरटेनमेंट मिलने वाला है, क्योंकि भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है. दोनों ही फिल्में 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर हैं, और बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग से ही तगड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्ममेकर्स के बीच टकराव टालने के लिए बातचीत भी हुई थी, लेकिन बात नहीं बन पाई.
नॉन -थिएट्रिकल डील से 90% बजट रिकवर
पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने डिजिटल, सैटेलाइट, और म्यूजिक राइट्स को 135 करोड़ में बेच दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक अनीस बज्मी और प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने इस हॉरर कॉमेडी को बड़े स्केल पर बनाया है. फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रुपये है, और एक बड़ी राशि नॉन -थिएट्रिकल डील्स से पहले ही वसूल ली गई है.
डिजिटल राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया है, जबकि सैटेलाइट राइट्स को सोनी ने अपने पास कर लिया है. म्यूजिक राइट्स फिल्म के प्रोडक्शन हाउस T-सीरीज के पास हैं.
बॉक्स ऑफिस पर बस 15 करोड़ की जरूरत!
फिल्म के 150 करोड़ के बजट में से 135 करोड़ नॉन -थियेट्रिकल डील्स से रिकवर हो चुके हैं, यानी लगभग 90% बजट पहले ही वसूल हो चुका है. इसका मतलब है कि अब कार्तिक आर्यन की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बस 15 करोड़ कमाकर सेफ जोन में पहुंच जाएगी. भूल भुलैया 3 एक और हॉरर-कॉमेडी हिट साबित होने जा रही है, खासकर स्त्री 2 की सफलता के बाद.
भूल भुलैया 3 की स्टार कास्ट और ट्रेलर रिलीज
फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा विद्या बालन , माधुरी दीक्षित , और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा, राजपाल यादव और संजय मिश्रा भी इस फ्रैंचाइज में वापसी कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर 6 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाला है.
Also read:फीका रह गया कार्तिक की फिल्म का टीजर, फैंस चाहते हैं OG अक्षय कुमार की वापसी