Bhool Bhulaiyaa 3 Day 3 Collection: कार्तिक की फिल्म ने टिकट काउंटर पर लगवाई लंबी लाइन, जानें कितनी हुई कमाई
भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की वापसी ने दर्शकों को बांधे रखा है, और फिल्म को काफी लोग पसंद कर रहे है, आइए जानते है आखिर तीन दिन में कितनी हुई फिल्म की कमाई.
बॉक्स ऑफिस पर ‘भूल भुलैया 3’ का खौफ
Bhool Bhulaiyaa 3 Day 3 Collection: कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. एक नवंबर को रिलीज हुई इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने आते ही थिएटरों में हंगामा खड़ा कर दिया है. खासकर संडे को तो मानो फिल्म ने टिकट काउंटर पर लंबी लाइनें लगवा दीं.
सिंघम अगेन से क्लैश के बावजूद नहीं रुकी भूल भुलैया 3
भूल भुलैया 3 का सामना अजय देवगन की सिंघम अगेन से था, जो उसी दिन रिलीज हुई थी. शुरुआत में ऐसा लगा कि दोनों फिल्मों के क्लैश का असर इनकी कमाई पर पड़ सकता है, लेकिन भूल भुलैया 3 ने शानदार परफॉर्मेंस देकर सभी को चौंका दिया है. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड में अपने जबरदस्त कलेक्शन से बता दिया कि यह किसी से कम नहीं.
तीसरे दिन की कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड
शुक्रवार और शनिवार को अच्छी शुरुआत के बाद, रविवार को भूल भुलैया 3 ने और भी बेहतर प्रदर्शन किया. नाइट शोज के बढ़े हुए नंबर्स से इसे खासा फायदा मिला है. सैकनिल्क के शुरुआती ट्रेड डेटा के मुताबिक, फिल्म ने संडे को करीब 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जिससे इसका टोटल घरेलू कलेक्शन 100 करोड़ के पार जा चुका है.
पहले तीन दिनों का कलेक्शन
भूल भुलैया 3 ने ओपनिंग डे पर 35.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो इसकी पिछली दोनों फिल्मों से बेहतर था. शनिवार को कलेक्शन में और इजाफा हुआ और फिल्म ने 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अब संडे के 30 करोड़ को मिलाकर फिल्म का कुल कलेक्शन पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ पार कर गया है.
मंजुलिका की वापसी का तड़का
फिल्म की कहानी में एक खास ट्विस्ट यह है कि मंजुलिका के रूप में विद्या बालन ने वापसी की है. इस किरदार ने दर्शकों के बीच डर और एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है. साथ ही, माधुरी दीक्षित की एक स्पेशल एंट्री ने फिल्म के सस्पेंस को और बढ़ा दिया है. कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव की मुख्य भूमिकाओं के साथ, भूल भुलैया 3 ने हॉरर और कॉमेडी का शानदार तालमेल पेश किया है.