Bhool Bhulaiyaa 3 में ओजी अक्षय कुमार से तुलना किए जाने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उनके लेवल तक…
Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म भूल-भूलैया 3 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब कार्तिक ने अक्षय कुमार संग तुलना किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है.
Bhool Bhulaiyaa 3: इस साल दिवाली पर धमाका होने वाला है, क्योंकि दो बड़ी फिल्में रिलीज के लिए तैयार है. पहली कार्तिक आर्यन की भूल-भूलैया 3, वहीं दूसरी अजय देगवन और रोहित शेट्टी की मूवी सिंघम अगेन है. हॉरर-कॉमेडी फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसमें मंजुलिका बनकर विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने दर्शकों को कंफ्यूज कर दिया था. साथ ही रूही बाबा बनकर कार्तिक ने भी खूब लाइमलाइट बटोरी थी. अब एक्टर ने ओजी अक्षय कुमार संग अपने तुलना पर बात की है.
अक्षय कुमार संग अपनी तुलना पर क्या बोले कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ”मैं बचपन से उनका फैन रहा हूं. उनकी एक्टिंग और कॉमेडी टाइमिंग जबरदस्त है. उनके लेवल तक मैं खुद को कभी नहीं देख सकता हूं. कार्तिक ने कहा कि भूल-भूलैया 2 के दौरान काफी तुलना की गई, क्योंकि पहले पार्ट को अक्षय सर ने काफी आईकॉनिक बनाया था. उन्होंने कहा, “जब मेरी तुलना खिलाड़ी कुमार से की जाती है, तो अजीब लगता है, लेकिन मुझे लगता है कि हमें साथ में एक कॉमेडी फिल्म बनानी चाहिए, तभी दर्शकों को कुछ खास बेहतरीन देखने को मिलेगा.”
कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया देखने की यादों को किया शेयर
कार्तिक ने उन दिनों को भी याद किया, जब उन्होंने टीवी पर भूल भुलैया देखी थी. अवनि चतुर्वेदी के किरदार को याद करते हुए उन्होंने कहा, “जिस तरह से विद्या बालन ने हमें डराया था, वह काफी डरावना था. मैं काफी दिनों तक डरा रहा. वहीं राजपाल यादव और अक्षय कुमार भी बेहतरीन थे.”
कौन सी फिल्म का रीमेक है भूल-भूलैया
भूल भुलैया, साल 1993 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म मणिचित्रथाझु का रीमेक है. इसमें अक्षय ने मनोचिकित्सक डॉ. आदित्य श्रीवास्तव की भूमिका निभाई थी, जबकि विद्या बालन अवनि के किरदार में नजर आई. मूवी की कहानी इतनी जबरदस्त थी, कि इसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की और एक कल्ट क्लासिक बन गई. कार्तिक ने भूल भुलैया 2 को किया, जिसमें कियारा आडवाणी और तब्बू थे.