14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 3: फीका रह गया कार्तिक की फिल्म का टीजर, फैंस चाहते हैं OG अक्षय कुमार की वापसी

भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. फैंस अक्षय कुमार की वापसी की मांग कर रहे हैं. क्या है इस टीजर पर नेटिजन्स की राय?

टीजर की हलचल

Bhool Bhulaiyaa 3: टी-सीरीज ने शुक्रवार को भूल भुलैया 3 का टीजर रिलीज किया. इस करीब दो मिनट के टीजर पर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रही. कुछ यूजर्स ने इसे देखकर उत्साह व्यक्त किया और कहा कि इसने ऑनलाइन तूफान खड़ा कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, ये कॉमेडी में उनका बेजोड़ ट्रैक रिकॉर्ड है. 

नेगटिव प्रतिक्रियाएं

हालांकि, कुछ लोगों को टीजर पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे लेकर आलोचना की. एक यूजर ने कहा, “#BhoolBhulaiyaa3Teaser? ये लोग फिर से इस फिल्म को बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, पहली भूल भुलैया एक आइकॉनिक फिल्म थी, जिसने आज भी सभी फैंस पर गहरी छाप छोड़ी है. जो अनुभव पहली फिल्म में हुआ था, वो दूसरी और तीसरी फिल्म में नहीं होगा.

Bhool Bhulaiyaa 3
Bhool bhulaiyaa 3

अक्षय कुमार की वापसी की मांग

कुछ नेटिजन्स ने अक्षय कुमार की एब्सेंस पर निराशा व्यक्त की और उनकी वापसी की मांग की, यह मानते हुए कि ये सीरीज उनके लिए है. एक यूजर ने लिखा, मैंने #BhoolBhulaiyaa3Teaser देखा और मेरे पास केवल एक सवाल है… अक्षय कुमार कहां हैं और उन्होंने इस सीरीज को छोड़ने का फैसला क्यों किया?” एक अन्य ने कहा, पब्लिक अक्षय कुमार चाहती है #BhoolBhulaiyaa3Teaser @akshaykumar. 

फिल्म की जानकारी

फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुहुरत खेता ने प्रोड्यूस किया है।. भूल भुलैया 3 दीवाली 2024 को थिएटर में रिलीज होने वाली है. फिल्म की कहानी, स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स आकाश कौशिक ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक में तानिष्क बागची, सचेत-परंपरा, अमाल मलिक और अन्य का योगदान है. गीतों के बोल समीर, रश्मि विराग, आदित्य रिखारी, ध्रुव योगी और सोम ने लिखे हैं. 

फिल्म को कॉप यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन के साथ टकराव का सामना करना होगा, इसलिए इसे लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया खास मायने रखती है, खासकर जब इसके पहले से ही मिली-जुली प्रतिक्रिया आई हैं. देखना दिलचस्प होगा कि यह टीजर त्योहार के इस मुकाबले में फिल्म के प्रदर्शन को कैसे प्रभावित करता है.

Also read:देख लिया फिल्म का पोस्टर, दरवाजे के पीछे छुपे हैं ये 4 बड़े राज, जानिए कैसे होगी माजुलिका की एंट्री

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser Breakdown: देख लिया टीजर, सिंपल टीजर में छुपी हैं ये 6 डिटेल्स नहीं की होंगी नोटिस 

Also read:क्या भूल भुलैया 3 का रहस्यमयी संसार सिंघम 3 की दिवाली को फीका कर देगा, जानिए अंदर की कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें