Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track: ग्लोबल आर्टिस्ट्स की मौजूदगी के बाद भी कल्ट गाना चढ़ा रीमिक्स की बाली, मेकर्स पर फूटा फैन्स का गुस्सा 

भूल भुलैया 3 का टाइटल ट्रैक रिलीज होने के बाद से फैंस के गुस्से का शिकार हो रहा है. गाने को एक नया हिट बताया गया था, लेकिन यह रिमिक्स निकला. गाने में पिटबुल की मौजूदगी और दिलजीत दोसांझ का कैमियो होने के बावजूद टाइटल ट्रैक फैंस को पसंद नहीं आया, जिससे सभी नाराज हो गए.

By Sahil Sharma | October 17, 2024 3:28 PM
an image

क्यों हर कोई टाइटल ट्रैक से निराश है?

Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track: बचपन से हम फिल्म एक्टर्स को एकदम सुपरहीरो जैसा समझते हैं, मानो इनसे कभी गलती हो ही नहीं सकती. लेकिन असल में गलतियां इनसे भी होती हैं और कभी-कभी तो बड़े पाप भी हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ हाल ही में “भूल भुलैया 3” के टाइटल ट्रैक के साथ हुआ. लोगों को उम्मीद थी कि यह गाना धूम मचाएगा, लेकिन जब रिलीज हुआ, तो फैंस को ऐसा धोखा मिला कि सब एकसाथ नाराज हो गए.

Bhool bhulaiyaa 3 title track

भूल भुलैया 3 का टाइटल ट्रैक क्यों बना लोगों के लिए निराशा?

फिल्म का ट्रेलर तो लोगों के लिए 50-50 था, कुछ ने इसे पसंद किया, तो कुछ ने इसे बहुत ज्यादा ओवरएक्टिंग कहा. लेकिन टाइटल ट्रैक से सभी को बहुत उम्मीदें थीं. खासकर तब, जब इसे इंडिया का सबसे बड़ा गाना बताया जा रहा था, और उसमें पिटबुल और दिलजीत दोसांझ का स्पेशल कैमियो भी था. लेकिन जब गाना रिलीज हुआ, तो पता चला कि वो तो पुराने गाने का रिमिक्स था! लोगों ने इसे इंडियन फिल्म हिस्ट्री का सबसे बड़ा धोखा बताया.

पुरानी यादें वापस लाने में भी नाकाम रहा गाना

गाने में ओरिजिनल सॉन्ग के कुछ हिस्से जैसे नीरज श्रीधर की आवाज और “हरे राम, हरे कृष्ण” वाले पार्ट ने थोड़ी राहत दी, लेकिन बाकी गाने में ऐसा कुछ भी नया नहीं था जिससे इसे खास कहा जा सके. यहां तक कि पिटबुल की आवाज भी ज्यादा समझ में नहीं आई. फैंस का कहना था कि इस गाने को ज्यादा मेहनत के साथ बनाया जा सकता था, लेकिन ऐसा लगता है जैसे इसे जल्दीबाजी में पूरा कर दिया गया.

कार्तिक आर्यन का डांस: एकमात्र राहत

अगर इस पूरे गाने में कुछ अच्छा था, तो वो था कार्तिक आर्यन का डांस. उनके एनर्जी भरे स्टेप्स ने दर्शकों को थोड़ी राहत जरूर दी. फैंस ने कहा कि अगर गाने की एनर्जी ठीक नहीं है, तो कम से कम कार्तिक के डांस ने इसे थोड़ा बचा लिया.

क्या भूल भुलैया 3 की इज्जत बच पाएगी?

टाइटल ट्रैक की यह स्थिति देखकर अब फैंस को “आमी जे तुमार” गाने के विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के फेस-ऑफ से बहुत उम्मीदें हैं. अगर इस गाने में भी कोई बड़ा धोखा हुआ, तो भूल भुलैया 3 की इज्जत बचाना मुश्किल हो जाएगा.

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: कार्तिक की फिल्म ने आते ही बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, सिंघम अगेन से निकली आगे 

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3: क्या यह फिल्म बनेगी कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी हिट, क्लैश फैक्टर बनाएगा या बिगाड़ेगा खेल, जानिए

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3: फिल्म में अपने रोल को लेकर अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, क्या देखने को मिलेगा डॉ. आदित्य का करैक्टर 

Exit mobile version