16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: महाक्लैश से पहले अजय-रोहित की फिल्म के सामने पीछे रही कार्तिक-विद्या की फिल्म

इस दिवाली कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की भूल भुलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन में महाक्लैश होने वाला है, लेकिन नॉन-थियेट्रिकल डील में सिंघम अगेन ने बाजी मार ली है.

भूल भुलैया 3 की नॉन-थिएट्रिकल डील 

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: कार्तिक आर्यन ने जब से भूल भुलैया 2 (2022) की थी, तब से ही वह इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम बन चुके हैं. इस हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी ने उन्हें ‘जनता का सुपरस्टार’ का टैग दिलाया था. इस दिवाली, कार्तिक अपनी पॉपुलर भूमिका रूह बाबा के साथ भूल भुलैया 3 में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, और इस बार उनके साथ होंगी विद्या बालन उर्फ ओजी मंजुलिका, तृप्ति डिमरी, और माधुरी दिक्षित .

सिंघम अगेन का टफ कम्पटीशन 

लेकिन, अजय देवगन और रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन के साथ होने वाली इस बड़ी टक्कर से पहले, भूल भुलैया 3 एक और लड़ाई हार चुकी है. खबरों के अनुसार, भूल भुलैया 3 के मेकर्स ने फिल्म के डिजिटल, सैटेलाइट, और म्यूजिक राइट्स के लिए ₹135 करोड़ की एक बड़ी डील साइन की है, जो कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी नॉन-थियेट्रिकल डील मानी जा रही है.

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3
Bhool bhulaiyaa 3 vs singham again: महाक्लैश से पहले अजय-रोहित की फिल्म के सामने पीछे रही कार्तिक-विद्या की फिल्म 2

सिंघम अगेन का बड़ा माइलस्टोन

हालांकि, कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंघम अगेन की नॉन-थियेट्रिकल डील ने ₹200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है, जो कि अजय देवगन और उनके डायरेक्टर दोस्त रोहित शेट्टी दोनों के लिए एक नया माइलस्टोन साबित हुआ है. इस तरह, इस मोर्चे पर भूल भुलैया 3 ने सिंघम अगेन के सामने बाजी गंवा दी है. लेकिन अब भी दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश बाकी है, जो इस दिवाली पर तय करेगा कि असली विजेता कौन होगा.

नेटिजेंस की प्रतिक्रिया 

दोनों फिल्मों की रिलीज डेट और इस साल की सबसे बड़ी टक्कर की पुष्टि होने के बाद से ही, सोशल मीडिया पर दर्शक अपनी राय दे रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि विद्या बालन की मंजूलिका के रूप में वापसी और कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में फिर से एंट्री, भूल भुलैया 3 को एक निश्चित विजेता बना सकती है. वहीं, कई अन्य लोगों का कहना है कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन की यह कॉप ड्रामा इस रेस में आगे रहेगी. खासकर, इस बार उनकी स्टार कास्ट में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण , टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, और अर्जुन कपूर जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो फिल्म की सफलता की संभावना को और बढ़ा रहे हैं.

Also read:Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: अजय देवगन की परेशानी बढ़ाने के लिए भूल भुलैया 3 और पुष्पा 2 के मेकर्स का मास्टर प्लान, किसकी होगी जीत 

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3: फीका रह गया कार्तिक की फिल्म का टीजर, फैंस चाहते हैं OG अक्षय कुमार की वापसी

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: टीजर में नहीं दिखी माधुरी की झलक, क्या सच में नहीं हैं फिल्म में या है मेकर्स का बड़ा दाव 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें