19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: दोनों फिल्मों के जबरदस्त ट्रेलर के बाद कौन सी फिल्म आगे, क्या होंगे ओपनिंग नंबर्स

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दिवाली के मौके पर आमने-सामने आ रही हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद, दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस नंबर्स को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

दो बड़ी फिल्में, एक बड़ा क्लैश

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: इस दिवाली, लक्ष्मी पूजन के दिन बॉलीवुड के दो बड़े सीक्वल्स भूल भुलैया3 और सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगे. दोनों ही फिल्मों को ब्लॉकबस्टर माना जा रहा है, लेकिन अजय देवगन की सिंघम अगेन की भव्यता और बड़े कैमियो की वजह से यह मुकाबले में थोड़ी आगे नजर आ रही है. सिंघम अगेन के ट्रेलर रिलीज के बाद उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है. हालांकि, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार है. 

भूल भुलैया 3 का ट्रेलर मिला मिला रिस्पॉन्स

जब सिंघम अगेन का ट्रेलर आया, तो सबकी नजरें भूल भुलैया 3 के ट्रेलर पर थीं. फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. यूट्यूब पर इसे तीसरा स्थान मिला है, और अब तक इसे 44.9 मिलियन (4.49 करोड़) व्यूज और 758K लाइक्स मिल चुके हैं. ट्रेलर में कुछ मजेदार सीन थे, लेकिन हॉरर के मामले में वह सिहरन पैदा करने वाले पल नहीं थे जो दर्शक उम्मीद कर रहे थे.

Bhool Bhulaiyaa 3 Vs Singham Again
Bhool bhulaiyaa 3

स्टारकास्ट और प्रोडक्शन वैल्यू ने बढ़ाई फिल्म की उम्मीदें

फिल्म की स्टारकास्ट बेहतरीन दिख रही है, खासकर विद्या बालन की वापसी और माधुरी दीक्षित की नई एंट्री ने दर्शकों को एक्साइट कर दिया है. फिल्म का VFX और प्रोडक्शन वैल्यू काफी अच्छी नजर आई. कुल मिलाकर, भूल भुलैया 3 एक परफेक्ट दिवाली एंटरटेनर लग रही है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों में खूब मजा देगी.

लक्ष्मी पूजन का असर बॉक्स ऑफिस पर

पिछले साल हमने देखा कि टाइगर 3 जैसी बड़ी फिल्म को लक्ष्मी पूजन के कारण बॉक्स ऑफिस पर नुकसान हुआ था. इस साल भी ऐसा हो सकता है क्योंकि इस मौके पर परिवार अपने घरों में त्योहार मनाने में व्यस्त होते हैं. इसके बावजूद, भूलभुलैया 3 एक मजबूत फ्रैंचाइज का हिस्सा होने के कारण अपनी पहचान बनाने में कामयाब होगी. विद्या बालन की मंजुलिका और माधुरी दीक्षित के किरदार के बीच की टक्कर भी दर्शकों को थिएटर्स तक खींचेगी.

ओपनिंग नंबर्स की उम्मीद

फिलहाल, तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए, भूल भुलैया 3 पहले दिन 17-20 करोड़ की नेट कमाई की ओर बढ़ रही है, जो कि भूल भुलैया 2 की 14.11 करोड़ की ओपनिंग से ज्यादा है. दोनों ही फिल्में बड़े कलेक्शन की ओर बढ़ रही हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है.

Also read:Singham Again Trailer Breakdown: रिमेक से लेकर यूनिवर्स की कहानी तक, ट्रेलर में छुपी हैं ये कमियां

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown: 3:50 सेकंड के ट्रेलर में मेकर्स ने बड़ी चालाकी से छुपा दिए ये राज, जानिए क्या है खास

Also read:Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: अजय देवगन की परेशानी बढ़ाने के लिए भूल भुलैया 3 और पुष्पा 2 के मेकर्स का मास्टर प्लान, किसकी होगी जीत 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें