Bhool Bhulaiyaa 3: 20वें दिन फिल्म की कमाई में आया बड़ा उछाल, जानें अब तक की टोटल कलैक्शन

तीसरे हफ्ते में भी भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक की टोटल कमाई ₹226.75 करोड़ पहुंच चुकी है.

By Sahil Sharma | November 20, 2024 8:15 PM
an image

Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को महाराष्ट्र चुनाव की छुट्टी का फायदा मिला, जिसकी वजह से 20वें दिन फिल्म की कमाई में 15% का उछाल देखने को मिला. बुधवार को फिल्म ने करीब ₹2.15 से ₹2.25 करोड़ का कलेक्शन किया. अब तक यह फिल्म कुल ₹226.65 से ₹226.75 करोड़ तक कमा चुकी है.

पहले दिन से लेकर 20वें दिन तक का कलेक्शन

फिल्म ने पहले हफ्ते में ₹148.75 करोड़ की बड़ी कमाई की. दूसरे हफ्ते में ₹56.5 करोड़ और तीसरे हफ्ते की शुरुआत से अब तक ₹21.5 करोड़ तक कमा चुकी है. 8वें दिन फिल्म ने ₹9 करोड़ कमाए, जबकि 9वें और 10वें दिन ₹15 करोड़ और ₹15.75 करोड़ की कमाई हुई. 11वें और 12वें दिन कलेक्शन थोड़ा कम होकर ₹4.85 करोड़ और ₹4.15 करोड़ रहा. इसके बाद 13वें और 14वें दिन ₹3.75 करोड़ और ₹4 करोड़ का कलेक्शन हुआ. 15वें दिन से फिल्म की कमाई फिर बढ़ी और ₹4.5 करोड़ हो गई. 16वें दिन ₹5 करोड़, 17वें दिन ₹6 करोड़ और 18वें दिन ₹1.85 करोड़ का कलेक्शन हुआ. 19वें दिन ₹1.90 करोड़ कमाए और 20वें दिन ₹2.15 से ₹2.25 करोड़ की कमाई दर्ज की गई.

Bhool bhulaiyaa 3

भूल भुलैया 3 की कहानी

इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा और प्रिंस देवेन्द्रनाथ के किरदार निभाए हैं. तृप्ति डिमरी ने मीरा का रोल निभाया है, जो प्रिंस की पत्नी है. माधुरी दीक्षित ने मंधिरा और राजकुमारी अंजुलिका का किरदार निभाया है. वहीं, विद्या बालन ने मलिका और मंजुलिका की दोहरी भूमिका से सभी को फिर से डराया और हंसाया है.

फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में

अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी है, तो इसे नजदीकी थिएटर में देख सकते हैं. आप ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं या सीधे काउंटर से खरीद सकते हैं.

Also Read:Bhool Bhulaiyaa 3 Cast Fee: कार्तिक, विद्या और माधुरी को मिली भूल भुलैया 2 की कास्ट से कई गुना ज्यादा फीस, नंबर जान उड़ जाएंगे होश 

Also Read: Bhool Bhulaiyaa 3: फिल्म की सक्सेस के बाद क्या चौथे पार्ट में होगी कियारा और अक्षय की एंट्री, प्रोडूसर भूषण कुमार ने खोले राज 

Exit mobile version