अमीषा पटेल के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया वारंट, 4 दिसंबर को पेश होने के आदेश, जानें पूरा मामला
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ भोपाल जिला कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने उन्हें 4 दिसंबर को हाजिर होने के निर्देश दिए हैं. आपको बता दें कि ये केस भोपाल की यूटीएफ फिल्म्स ने दर्ज किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Amisha Patel) एक बार फिर से कानूनी रूप से उलझते हुए नजर आ रही हैं. जहां भोपाल जिला कोर्ट के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश रवि कुमार बोरासी ने एक्ट्रेस के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. कोर्ट ने उन्हें 4 दिसंबर को हाजिर होने के निर्देश भी दिए हैं. वहीं अगर अमीषा पटेल 4 दिसम्बर को जिला न्यायालय में पेश नहीं होती है तो उनके नाम का गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा सकता है.
ये है मामला
मामला 32 लाख 25 हजार के चेक बाउंस का है. अमीषा पटेल और उनकी कंपनी M/S अमीषा पटेल प्रोडक्शन पर यह आरोप है कि उन्होंने 32 लाख 25 हजार रुपये उधार लिए थे. जिसके बाद उन्होंने दो चेक दिए थे. लेकिन बाद में दोनों चेक बाउंस कर गया. इसके बाद UTF टेलीफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिवक्ता रवि पंथ ने जिला न्यायालय में मामला दर्ज करवाया था.
Also Read: 83 Trailer Out : सुनहरे पर्दे पर टीम इंडिया फिर जीतेगी विश्वकप, रणवीर सिंह की फिल्म 83 का ट्रेलर हुआ रिलीज
इंदौर में भी मामला हुआ है दर्ज
जानकारी ये भी है कि एक्ट्रेस अमीषा पटेल के खिलाफ इंदौर में भी 10 लाख रुपए के चेक बाउंस का मामला दर्ज किया जा चुका है. याचिकाकर्ता ने बताया था कि एक्ट्रेस ने 6 महीने पहले इंदौर के पिंक सिटी में रहने वाली महिला निशा छीपा से फिल्म निर्माण के लिए 10 लाख रूपए लिए थे. उन्हें भी 24 अप्रैल 2019 की डेट का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया.
रांची में भी जारी हुआ था अरेस्ट वारंट
अमीषा पटेल के खिलाफ रांची कोर्ट ने भी दो साल पहले अरेस्ट वारंट जारी किया था. प्रोड्यूसर अजय कुमार ने ढाई करोड़ रुपये के चेक बाउंस का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया ता कि उन्होंने एक्ट्रेस को 3 करोड़ फिल्म देसी मैजिक बनाने के लिए दिए थे. बाद में जब मांगने गए, तो उन्होंने नहीं दिया. जिसके बाद वह कोर्ट गए थे.
Also Read: 45 की उम्र में अमीषा पटेल ने बिकिनी में दिखाया कातिलाना अंदाज, ग्लैमरस अवतार देखकर क्रेजी हुए फैंस
Posted By Ashish Lata