Loading election data...

Bhumi Pednekar को एक्टिंग क्लास से क्यों निकाला गया था? असिस्टेंट डायरेक्टर बनकर चुकाया एजुकेशन लोन

Bhumi Pednekar Birthday: भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी हर फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदारों को निभाती हैं. वह कॉमेडी से लेकर सीरियस हर तरह की फिल्मों में जान डाल देती हैं.

By Sheetal Choubey | July 18, 2024 6:30 AM

Bhumi Pednekar Birthday: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस भूमि पेनकार पेडनेकर आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. भूमि इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने हर बार अपनी फिल्मों में कुछ अलग किरदार निभाए हैं. यही बात उन्हें औरों से cफी अलग भी बनाती है. चाहे उन्हें फिल्म में एक पत्रकार का किरदार निभाना हो, चाहे एक अधिक वजन से परेशान एक महिला का. वह हर किरदार में जान डाल देती हैं. यहां तक की अक्सर वह ऐसी फिल्में करती हैं, जो सामाजिक परिस्थितियों से जुड़े होते हैं और सामाज को एक सीख देते हैं. इस लिस्ट में टॉयलेट: एक प्रेम गाथा और भक्षक शामिल हैं.

Also Read- Bhakshak Review: इंसानियत की अहम सीख देती है Bhumi Pednekar की यह क्राइम ड्रामा फिल्म ‘भक्षक’, पढ़ें रिव्यू

पिता की मौत के बाद टूट गई थी भूमि

भूमि पेडनेकर के पिता सतीश पेडनेकर महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री रह चुके थे. जब भूमि 18 साल की तभी उनका पिता का ओरल कैंसर की वजह से देहांत हो गया था. युवा अवस्था में पिता का साया सर से जाने की वजह से वह काफी बुरी तरह टूट गई थीं. पिता की मृत्यु के बाद भूमि की मां ने गुटका और तंबाकू बैन करने की मुहीम भी छेड़ी थी. इसके बाद उनके परिवार को काफी सामना भी करना पड़ता था लेकिन उस वक्त भूमि ने हार नहीं मानी.

Also Read- Bhumi Pednekar का बॉयफ्रेंड यश कटारिया आया सामने? सिड-कियारा के रिसेप्शन में Lip Lock करते आए थे नजर

Also Read- Bhumi Pednekar ने ब्राउन टू-पीस में मचाया धमाल, कभी देखा ना होगा एक्ट्रेस का ये Glamorous अंदाज

क्यों भूमि को एक्टिंग स्कूल से निकाला गया था?

भूमि पेडनेकर बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थी. उनकी एक्टिंग करने की इस चाहत को देख उनके माता-पिता ने एजुकेशन लोन लेकर उनका एडमिशन एक अच्छे एक्टिंग स्कूल में करवा दिया था. लेकिन एक्टिंग से इतना प्यार होने के बाद भी उन्हें एक्टिंग स्कूल से निकाल दिया था. इसकी वजह यह थी कि उनकी अटेंडेंस बहुत कम थी, जिसकी वजह से उन्हें एक्टिंग स्कूल से निकाल दिया था. वहां से निकलने के बाद वह यशराज फिल्म्स के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़ गईं थी. इसके बाद उन्होंने वाईआरएफ की साल 2015 में फिल्म दम लगाके हईशा से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था.

भूमि पेडनेकर को प्रभात खबर की तरफ से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Next Article

Exit mobile version