Bhupen Hazarika Birth Anniversary: भारतीय मशहूर गायक भूपेन हजारिका की आज 98वीं जयंती है. भूपेन हजारिका एक गायक होने के साथ-साथ संगीतकार, कवि, गीतकार और एक फिल्म निर्माता भी थे. यही नहीं भूपेन हजारिका को राजनीति में भी दिलजस्पी थी. बता दें कि साल 1967-72 के दौरान भूपेन असम विधानसभा के विधायक थे. इंडस्ट्री में वह सुधाकंठ नाम से मशहूर थे. आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम उनके बारे में कई बातें आपको बताएंगे.
भूपेन हजारिका का जन्म और एजुकेशन
भूपेन हजारिका का जन्म 8 सितंबर, 1926 को असम में हुआ था. बता दें कि भूपेन ने अपने पहले गाने को महज 10 साल की उम्र में रिकॉर्ड किया था. उनके एजुकेशन की बात करें तो साल 1942 में आर्ट्स से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. फिर उन्होंने साल 1946 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अपना एमए पूरा किया. इसके बाद वह जनसंचार में अपनी डॉक्टरेट की पढ़ाई करने के लिए 5 साल के लिए न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी आ गए थे.
भूपेन हजारिका का शुरुआती करियर
भूपेन हजारिका ने अपना एजुकेशन पूरा करके ऑल इंडिया रेडियो, गुवाहती में गाना शुरू कर दिया था. वह अपनी बहुमुखी प्रतिभाओं के लिए जाने जाते थे, जैसे कि भूपेन बंगाली गानों का हिंदी में अनुवाद कर देते थे. उन्होंने अपने वास्तविक जीवन पर आधारित कई कहानी लिखीं थी.
भूपेन हजारिका के गाने
भूपेन दा के मशहूर बांग्ला गानों की बात करें तो इस लिस्ट के दिल हुम हुम करें, असोम अमर रूपाही, अमरा कोरबो जोय और मानुष मनुषर जन्या शामिल हैं.
भूपेन हजारिका के अवॉर्ड्स
भूपेन हजारिका को संगीत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, दादा साहब फाल्के पुरस्कार, पद्म श्री और पद्म भूषण समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था. वहीं, साल 2019 में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया.