भुवन बाम और सृष्टि गांगुली रिंदानी की ‘रफ्ता रफ्ता’ का मजेदार ट्रेलर रिलीज, जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

अमेजन मिनीटीवी, अमेज़न की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा ने अपनी अगली सीरीज रफ्ता रफ्ता का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया है. इस सीरीज में भुवन बाम के साथ सृष्टि गांगुली रिंदानी हैं. ये एक्साइटिंग नई सीरीज दर्शकों को दो व्यक्तियों की दिल को छू लेने वाली यात्रा पर ले जाने का वादा करती है.

By Budhmani Minj | January 19, 2023 3:18 PM

Rafta Rafta Trailer | Bhuvan Bam | Srishti Ganguli | Amazon miniTV | Watch Now

अमेजन मिनीटीवी, अमेज़न की मुफ्त वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा ने अपनी अगली सीरीज रफ्ता रफ्ता का शानदार ट्रेलर जारी कर दिया है. इस सीरीज में भुवन बाम के साथ सृष्टि गांगुली रिंदानी हैं. ये एक्साइटिंग नई सीरीज दर्शकों को दो व्यक्तियों की दिल को छू लेने वाली यात्रा पर ले जाने का वादा करती है जो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं लेकिन अंत में एक दूसरे से शादी कर लेते हैं. हाल ही में जारी किए गए सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे करण और निथ्या अपने रोजमर्रा के कामों को करने के दौरान क्यूट नोक झोंक में पड़ जाते हैं. वीडियो दर्शकों को शो की एक छोटी सी झलक देती है जहां करण निथ्या को सरप्राइज करता है और उसके बाद जो होता है वह कॉंमेडी ऑफ एरर्स में बदल जाता है. रफ्ता रफ्ता प्यार, हंसी और बिटर-स्वीट नोक-झोंक से भरे एक रिलेटेबल कपल की रोमांटिक-कॉमेडी है. इसमें राकेश बेदी, अतुल श्रीवास्तव और कामिनी खन्ना जैसे अनुभवी टीवी अभिनेताओं को भी देखा जा सकता हैं जो अपने बेस्ट कॉमिक के साथ दर्शकों को गुदगुदाने में कोई कसर नही छोड़ते. यह सीरीज 25 जनवरी 2025 को रिलीज होगी.

Exit mobile version