कॉमेडियन और फेमस यूट्बर भुवन बाम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने बहुत कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. मल्टीटैलेंटेड सेंसेशन को उनके सेंस ऑफ ह्यूमर और फनी ट्रिक्स के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया की मदद से भुवन बाम ने अपने जीवन में बहुत ऊंचाई हासिल की है. हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए भुवन ने काफी मेहनत की, और कई बार हारने के बाद सफलता का स्वाद चखा.
एक इंटरव्यू में भुवन बाम ने स्टारडम हासिल करने से पहले रिजेक्शन और संघर्षों को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले जब वह ऑडिशन देने जाते थे, तो उन्हें घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता था. हालांकि, लंबे इंतजार के बाद भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया. भुवन बम ने यह भी खुलासा किया कि टेलीविजन रियलिटी शो में अपनी किस्मत आजमाने के दौरान उन्हें ऑडिशन का मौका दिए बिना ही बाहर कर दिया गया था. भुवन ने आगे कहा कि उन्हें अपने करियर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन उन्हें यकीन था कि वह पढ़ाई जारी नहीं रखना चाहते हैं. वह सिंगर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत ने उन्हें कॉमेडियन बना दिया.
भुवन बाम ने एक किस्सा शेयर किया, जिसमें बताया कि उन्हें याद है कि उन्होंने स्नातक होने के बाद डोमिनोज के मैनेजर से नौकरी मांगी थी. उन्होंने आगे खुलासा किया कि कैसे समाज और परिवार ने उन्हें नीचा दिखाया, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान हो गए थे. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे वह अपने जीवन में एक समय सोशल मीडिया ट्रोलिंग से प्रभावित हुए.
Also Read: Exclusive: भुवन बाम का खुलासा, कहा- अपनी कामयाबी को चमत्कार ही मानूंगा, क्योंकि सफलता हमेशा यकीन मिलता है…
भुवन बाम आज यूट्यूब का फेमस चेहरा है. उनका चैनल BB Ki Vines को सबने देखा होगा. इस एपिसोड में कभी भुवन को टीटू मामा बनते देखा जाता है, तो कभी वह टीचर बनकर लोगों को खूब हंसाता है. भुवन बाम अब अपने ह्यूमर और फनी स्पिरिट से वेब पर राज कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने वेब सीरीज ताजा खबर से ओटीटी पर डेब्यू किया है.