19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown में ‘बिग बॉस 2’ विनर आशुतोष कौशिक ने घर की छत पर रचाई शादी, चार लोग हुए शामिल

Ashutosh Kaushik ने लॉकडाउन के बीच अलीगढ़ की रहने वालीं अर्पिता से शादी कर ली. आशुतोष ने बहुत ही खास तरीके से शादी रचाई.

बिग बॉस 2 विनर और रियलिटी टीवी शो स्टार आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik) ने लॉकडाउन के बीच अलीगढ़ की रहने वालीं अर्पिता से शादी कर ली. आशुतोष ने बहुत ही खास तरीके से शादी रचाई. उन्होंने लॉकडाउन के कारण अपनी शादी टाली नहीं और घर के छत पर ही शादी की. इस शादी में उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा, जो सबसे जरुरी है.

Also Read: B’day Spl: …तो इस वजह से रामायण की ‘सीता’ ने स्क्रीन पर नहीं पहने छोटे कपड़े, एक्ट्रेस ने किया था खुलासा

शादी बेहद सिंपल अंदाज में हुई. इस शादी में दोनों परिवारों के महज चार लोग ही मौजूद थे. इसमें आशुतोष की मां और उनकी बहन शामिल हुईं. वहीं, अर्पिता की तरफ से भी मां और उनकी बहन शादी के कार्यक्रम में शामिल हुईं. शादी की तसवीरें और वीडियो आशुतोष ने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किये.

इसके साथ ही आशुतोष ने और सराहनीय कदम उठाया है. उन्होंने ग्रैंड वेडिंग में खर्च होने वाली बड़ी रकम को पीएम केयर्स फंड में डोनेट कर दिया है. हालांकि, उन्होंने दान की राशि की बारे में जानकारी नहीं दी है. वहीं, फैंस उनके इस कदम की काफी तारीफ कर रहे हैं.

टेली टॉक को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘शादी एक बहुत पर्सनल मैटर है, तो इसमें क्यों भीड़, गाना-बजाना और ढोल-नगाड़े? आपके पर्सनल मैटर के लिए क्यों इनता खर्चा करना? मेरा यह मानना है कि उसे घर वाले के बीच में करिए.’

बता दें कि आशुतोष उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने अलीगढ़ की रहने वालीं अर्पिता से शादी की. शादी की रस्में आशुतोष के नोएडा, सेक्टर 100 में स्थित घर पर हुई.

Also Read: फिल्मों के लिए नहीं, बेइज्जती का बदला लेने के लिए Shahrukh Khan ने बनाए थे 6 पैक एब्स, खुद किया था खुलासा

आशुतोष कौशिक ‘एमटीवी रोडीज’ जीतने से चर्चा में आए थे. उस वक्त वो टीवी का बड़ा नाम बन गए थे. ‘रोडीज’ के बाद वो ‘बिग बॉस 2’ पहुंचें जहां वो फिर से एक और शो जीतने में कामयाब रहे. दोनों शो के विजेता बने आशुतोष की बड़ी फैन फॉलोइंग हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें