Naagin 4: रश्मि देसाई का यह अंदाज देखकर चौंक जाएंगे आप

Naagin 4 में बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं रश्मि देसाई अहम किरदार निभाएंगी. सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का फर्स्ट लुक लीक हो गया है.

By Divya Keshri | March 12, 2020 9:28 AM

सुपरनैचुरल शो नागिन 4 (Naagin 4) में बिग बॉस 13 (Bigg Boss- 13) का हिस्सा रहीं रश्मि देसाई (Rashami Desai) अहम किरदार निभाएंगी. सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का फर्स्ट लुक लीक हो गया है, जिसमें वह नागिन बनीं हुई नजर आ रही हैं, जिसमें उनके हाथ में नागमणि है.हालांकि अभी तक इस पर शो के मेकर्स और एक्ट्रेस ने कोई बयान नहीं दिया है.

नागिन शो के सेट से शूटिंग के दौरान लीक हुई वीडियो में रश्मि देसाई व्हाइट साड़ी में दिख रही हैं. वह देव की दादी मां से बात करते हुए दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई के इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये BTS वीडियो नागिन 4 की शूटिंग के दौरान का है. रश्मि ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है और यह होली सीक्वेंस की शूटिंग है.

हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि नागिन 4 में नयनतारा (जैस्मिन भसीन) रश्मि देसाई को रिप्लेस करेंगी. अब देखना यह है कि रश्मि देसाई शो में रश्मि जैस्मिन के रोल में दिखेंगी या कोई नया कैरेक्टर बनकर शो में एंट्री मारेंगी.

Next Article

Exit mobile version