29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धार्थ शुक्‍ला के फैन ने बनाया ये धाकड़ VIDEO, जिम के बाहर Bigg Boss विनर का दिखा ऐसा अंदाज, आप भी देखें

bigg boss 13 winner sidharth shukla fan made video on tera baap aaya viral fans asking about shehnaaz gill bud: रियेलिटी शो 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला (Sidharth Shukla) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'दिल को करार आया' (Dil Ko Karaar Aaya) में नजर आए थे. अब सिद्धार्थ शुक्‍ला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे उनके फैंस ने शेयर किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Sidharth Shukla Video: रियेलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला (Sidharth Shukla) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में म्यूजिक वीडियो ‘दिल को करार आया’ (Dil Ko Karaar Aaya) में नजर आए थे. अब सिद्धार्थ शुक्‍ला का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे उनके फैंस ने शेयर किया है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

सिद्धार्थ शुक्‍ला के फैन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ नॉक नॉक तेरा बाप आया.’ एक यूजर ने लिखा,’ गजब है भाई. यह सिद्धार्थ का अबतक का बेस्‍ट वीडियो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ एक नंबर मेरे भाई.’ इस वीडियो में सिद्धार्थ मास्‍क में भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में सिद्धार्थ जिम से निकलते भी नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में ‘तेरा बाप आया’ सॉन्‍ग बज रहा है.

https://twitter.com/BindassGarvit12/status/1305839719452901378

हाल ही में सिद्धार्थ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पैपराजी को उन्‍होंने बड़ा मजेदार जवाब दिया था. वीडियो में जैसे ही अपनी गाड़ी में बैठते हैं, पैपराजी उनसे कहता है- फिर कब मिलोगे सर, वह कहते हैं- जल्‍द ही. इसके बाद वह पूछता है कि आप शहनाज गिल के साथ कब आ रहे हो? इसके जवाब में वह कहते है- अबे यार… फिर हंसते हुए कहते हैं- ‘जल्‍द ही, जब उनके पास टाइम होगा.’ उनका यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया था.

बता दें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जोड़ी ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी. शो खत्म होने के बाद भी दोनों के चर्चे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ‘बिग बॉस’ के घर में शहनाज ने अपनी चुलबुली हरकतों से सभी का दिल जीता था. दोनों म्‍यूजिक वीडियो ‘भुला दूंगा’ (Bhula Dunga) में नजर आये थे.

Also Read: Bigg Boss 14 : सलमान खान और सिद्धार्थ शुक्ला करेंगे धमाल, शहनाज गिल बनेंगी स्पेशल गेस्ट?

अब खबरें हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ‘बिग बॉस 14′ में एक स्पेशल सेगमेंट को होस्ट करते नजर आएंगे. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को बतौर स्पेशल गेस्ट शो में बुलाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 14′ में सिद्धार्थ शुक्ला नजर आ सकते है. सलमान खान के साथ सिद्धार्थ करारा जवाब’ सेगमेंट को होस्ट करेंगे. बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला टीवी जगत का एक जाना-पहचाना नाम है. उनकी फैन फ्लोइंग तगड़ी है.

शहनाज गिल होंगी स्पेशल गेस्ट

वहीं ये भी खबरें है कि शहनाज गिल को बतौर स्पेशल गेस्ट शो में बुलाया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, बिग बॉस के मेकर्स ने शहनाज के सामने ऑफर रखा था कि अगर वे इस सीजन में पहली स्पेशल गेस्ट के रूप में आना चाहती हैं या नहीं. अब जानकारी मिल रही है कि शहनाज ने वो ऑफर तुरंत मान लिया.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें