25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14: ‘छोटी बहू’ एक्‍ट्रेस रुबीना दिलाइक की इस सीजन में होगी एंट्री?

bigg boss 14 chhoti bahu actress rubina dilaik entry in this season she is the most expensive contestant latest update bud : सलमान खान का रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्‍टूबर को होगा. शो के पहले कंटेंस्‍टेंट जान कुमार सानू का नाम कंफर्म कर दिया गया है. इसके अलावा शो में शामिल होने के लिए कई चर्चित कंटेस्‍टेंट्स के नाम चर्चा में हैं. टीवी इंडस्‍ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक का भी बिग बॉस से रिश्ता बहुत पुराना है.

Bigg Boss 14: सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) का ग्रैंड प्रीमियर 3 अक्‍टूबर को होगा. शो के पहले कंटेंस्‍टेंट जान कुमार सानू का नाम कंफर्म कर दिया गया है. इसके अलावा शो में शामिल होने के लिए कई चर्चित कंटेस्‍टेंट्स के नाम चर्चा में हैं. टीवी इंडस्‍ट्री की मशहूर एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक का भी बिग बॉस से रिश्ता बहुत पुराना है. उन्‍होंने कई शो के प्रीमियर पर परफॉर्म किया है और कई स्पेशल एपिसोड में सलमान संग ठुमके लगाए हैं. अब खबरें हैं रुबीना दिलाइक इस सीजन में कंटेस्‍टेंट के तौर पर इंट्री कर सकती हैं.

इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के मुताबिक, रुबीना दिलाइक इस सीजन में घर में इंट्री कर सकती हैं. सूत्रों के अनुसार, कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में रुबीना दिलाइक का नाम भी शामिल है. रुबीना अगर शो में इंट्री करती हैं तो यह वाकई फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा. अगर वह शो से जुड़ती हैं तो वह सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स में से एक होंगी.

रुबीना ने कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं और उन्होंने शो ‘देवों के देव महादेव’ में भी मां सीता का किरदार उम्दा निभाया था और अपने फैन्स से उन्होंने खूब तारीफ बटोरी थी. बता दें कि रुबीना जीटीवी के पॉपुलर शो ‘छोटी बहू’ में राधिका के रोल से मशहूर हुई थीं. इस सीरियल के पार्ट-2 में भी रूबीना ने छोटी बहू का किरदार निभाया था. इसके बाद वह कलर्स के पॉपुलर शो ‘शक्ति- अस्तित्व के एहसास की’ में सौम्या के किरदार से भी चर्चा में थी.

Also Read: Bigg Boss 14 : जान कुमार शानू का नाम कंफर्म, बोले – सिद्धार्थ शुक्ला की तरह बम बनकर फट जाऊंगा…

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस-14 की शुरुआत 3 अक्टूबर से होने जा रही है. टीवी का सबसे विवादित शो ‘बिग बॉस’ के 14वें सीजन में कई मशहूर हस्तियां दिखाई देंगी. सभी को कम से कम तीन महीने के लिए घर के अंदर बंद किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होस्ट सलमान खान ने ग्रैंड प्रीमियर की शूटिंग पूरी कर ली है. सभी कंटेस्टेंट को सीधे बिग बॉस के घर में एंट्री मिलेगी.

इस शो के लिए कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आये हैं, जिनमें जैस्मिन भसीन, निशिकांत सिंह मल्‍कानी, नेहा मेहता, एजाज खान, पवित्र पुनिया, नैना सिंह और कुमार जानू का नाम कंफर्म माना जा रहा है. इसके अलावा बिग बॉस में पिछले कुछ सालों से भोजपुरी फिल्मों के सितारे लगातार हिस्सा बनते आ रहे हैं. रवि किशन,मनोज तिवारी,निरहुआ,खेसारी लाल,संभावना सेठ,मोनालिसा जैसे नाम इसका उदाहरण रहे हैं. इस बार बिग बॉस 14 में भोजपुरी सेसेंशन आम्रपाली दुबे का नाम सामने आ रहा है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें