Loading election data...

Bigg Boss 14 : किसी को फोन तो किसी को डॉग की फिक्र, बिग बॉस के मेहमान इन चीजों को करेंगे मिस

Bigg Boss 14 Contestant : कहते हैं कि बिग बॉस का घर एक अलग ही दुनिया है. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रतियोगियों के बिग बॉस के घर में इंट्री करने से पहले हमने जानने की कोशिश की थी कि वे बिग बॉस के घर में रहते हुए बाहर की दुनिया की क्या चीज़ें सबसे ज़्यादा मिस करने वाले हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत...

By कोरी | October 4, 2020 12:38 PM
an image

Bigg Boss 14 Contestant : कहते हैं कि बिग बॉस का घर एक अलग ही दुनिया है. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के प्रतियोगियों के बिग बॉस के घर में इंट्री करने से पहले हमने जानने की कोशिश की थी कि वे बिग बॉस के घर में रहते हुए बाहर की दुनिया की क्या चीज़ें सबसे ज़्यादा मिस करने वाले हैं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…

एज़ाज़ खान– अपनी चिड़िया और कौओं को मिस करूंगा. सुबह चिड़िया आती हैं, जिनकी चहचहाहट से मैं उठता हूं. उन्हें दाना डालता हूं. उसके मेरे कौवे हैं 8 से 10. वो आते हैं. अपने ब्रेकफास्ट में उनके लिए भी अंडे बनाता हूं और उनको खिलाता हूं. मैं अपने पक्षियों को मिस करूंगा. मेरे फ्रेंड्स के डॉग्स हैं. उनकी भी मुझे बहुत याद आएगी. मैं इंसानों से ज़्यादा जानवरों के करीब हूं. मेरे खुद के दो डॉग्स थे लेकिन एक की जनवरी में मौत हो गयी दूसरे की जुलाई की. उनके बिना मैं अकेला हो गया.

रुबीना दिलाइक

मैं अपने घर की घी बहुत मिस करने वाली हूं क्योंकि मैं अपने हर मील में घी डालकर खाती हूं. बिग बॉस के घर में घी मिलने से रहा.

Also Read: Bigg Boss 14 : सिद्धार्थ शुक्ला ही नहीं बिग बॉस 14 का ये प्रतियोगी भी है शहनाज गिल का दीवाना

जैस्मिन भसीन

बिग बॉस के घर में मैं सबसे ज़्यादा अपने बेबीज पेट्स मिया और रेम्बो को मिस करने वाली हूं. वो मेरी फैमिली हैं,थेरेपिस्ट हैं,फ्रेंड हैं. मुंबई में इतने सालों से अकेली हूं. वही दोनों मेरे साथ रहते हैं. मेरा इंतजार करते हैं. घर आने पर मुझे बहुत प्यार देते हैं.

राहुल वैद्य

मेरी सुबह की चाय और मेरा कंफर्ट फ़ूड. एक फ़ूड दर्जी नाम की कंपनी है. जहां से मैं अपने लिए हेल्थी खाना मंगाता हूं. वो बेहतरीन खाना भेजते हैं, जो वजन कम करने में भी कारगर होता है.

जान शानू

मैं सबसे ज़्यादा अपनी मां को मिस करूंगा. मैं सबसे ज़्यादा उनके करीब हूं. मैं उनका बहुत खयाल रखता हूं. मां के अलावा मैं अपने रियाज़ को बहुत मिस करूंगा. ये पहली बार होगा जब मैं अपने संगीत से इतने दिन की दूर रहूंगा.

निशान्त मलकानी

मैं अपनी फैमिली,फ़्रेंड्स को बहुत मिस करूंगा, जिनसे मैं रोज़ बात करता हूं. साथ में खाना खाता हूं, उन्हें मिस करूंगा.

Also Read: Exclusive : ये सारी चीजें लेकर Bigg Boss 14 में गई है जैस्मिन भसीन, बताया- इस बात से आता है गुस्सा

शहज़ाद देओल

अपने फ़ोन को सबसे ज़्यादा मिस करूंगा, जो आज़ादी रहती थी कि कभी भी फ़ोन उठाकर आप अपने करीबी लोगों को कॉल कर सकते हैं. अपनी मर्ज़ी से दरवाजा खोलकर कहीं निकल जाने को भी बहुत मिस करूंगा. आमतौर पर दरवाजा खोलकर बाहर जाना हमें बहुत मामूली बात लगती है लेकिन जब आप बिग बॉस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बनते हैं तो आपको इसकी अहमियत मालूम पड़ती है.

पवित्रा पुनिया

मैं अपने डॉग्स और बिल्ली को बहुत मिस करूंगी. दिल्ली से जब मैं मुंबई शिफ्ट हुई उसके बाद पेट्स ही मेरा परिवार बन गए हैं तो मैं सबसे ज़्यादा उन्हें मिस करूंगी.

अभिनव शुक्ला

मैं सबसे ज़्यादा अपने भाई के जुड़वां बच्चों को मिस करूंगा. लॉकडाउन के बाद से उनसे मिल नहीं पाया हूं अब बिग बॉस के घर में जाने के बाद ये दूरी और बढ़ने वाली है.

निक्की तम्बोली

अपने पेट्स को मिस करूंगी. लॉकडाउन में मैंने सबसे ज़्यादा उनके साथ ही समय बिताया था.अपने डॉग्स को लेकर मैं हर दिन वाक पर जाती थी.

सारा गुरपाल

मैं अपनी फैमिली,दोस्तों और फैंस को मिस करने वाली हूं. मैं आज जो कुछ भी कर पायी हूं. उनकी वजह से ही कर पायी हूं.

Posted By: Divya Keshri

Exit mobile version