9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 Contestants List, Timings: रुबीना दिलाइक से लेकर एजाज खान तक, कौन कौन पहुंच रहा बिग बॉस के घर, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Bigg Boss Season 14 Contestants List and Names, Timings, House, Start Date and Time, Voting : ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) आज से यानी 3 अक्टूबर से आपके टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने वाला है. शो को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. हर कोई जानना चाहता है कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्स शो का हिस्सा होंगे? सीजन 14 में कई बड़े सितारे नजर आएंगे. इनमें रुबीना दिलाइक, जान कुमार शानू, अभिनव शुक्ला, शारदुल पंडित, जैस्मिन भसीन, निशांत मलकानी, राधे मां, पवित्रा पुनिया, एजाज खान, सारा गुरपाल, निक्की तंबोली शामिल हैं.

Bigg Boss 14 contestants ke naam, Photo, Timings, Start Date and Time, Voting : बिग बॉस 14’(BB 14) आज से यानी 3 अक्टूबर से आपके टीवी स्क्रीन पर दस्तक देने वाला है. शो को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. हर कोई जानना चाहता है कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्स शो का हिस्सा होंगे? सीजन 14 में कई बड़े सितारे नजर आएंगे. इनमें रुबीना दिलाइक, जान कुमार शानू, अभिनव शुक्ला, शारदुल पंडित, जैस्मिन भसीन, निशांत मलकानी, राधे मां, पवित्रा पुनिया, एजाज खान, सारा गुरपाल, निक्की तंबोली शामिल हैं.

जान कुमार शानू (Jaan Kumar Sanu)

बिग बॉस 14 के पहले सदस्‍य जान कुमार सानू का नाम कंफर्म है. जान कुमार सानु जाने माने सिंगर हैं और वो सिंगर कुमार सानु के बेटे हैं. पिछले सीजन के विनर सिद्दार्थ शुक्ला ने उन्हें घर में बने रहने के टिप्स दिए थे.

रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik and Abhinav Shukla)

रुबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला इस बार कपल प्रतियोगी के तौर पर एंट्री कर रही है. रुबीना और अभिनव की बात करें तो रुबीना भारतीय टेलीविज़न की पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं. ‘छोटी बहू’ से ‘अस्तित्‍व शक्ति के एहसास’ की जैसे कई पॉपुलर शोज का रुबीना चेहरा रही हैं. अभिनव भी गीत, एक हज़ारों में मेरी बहना सहित कई शोज का हिस्सा रहे हैं. दो साल की डेटिंग के बाद यह जोड़ी 2018 में शादी के बंधन में बंधी थी. यह इंडस्ट्री की पॉपुलर जोड़ी में से एक हैं.

पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia)

पवित्रा पुनिया उर्फ नेहा सिंह रियलिटी शो स्पिलिट्जविला सहित गीत, लव यू ज़िन्दगी, ये है मोहब्बतें, नागिन 3 धारावाहिकों का हिस्सा रही हैं, लेकिन पवित्रा को फेम बालवीर शोज से मिली. दिल्ली की रहने वाली पवित्रा आईपीएस ऑफिसर शुरुआत में बनना चाहती थी लेकिन स्पिलिट्जविला 3 के ऑडिशन ने उनकी ज़िंदगी बदल दी.पवित्रा का नाम बिग बॉस 13 के प्रतियोगी पारस छाबड़ा से जुड़ा था.

Also Read: Bigg Boss 14: कौन है यह पवित्रा पुनिया? इस बिग बॉस कंटेस्टेंट के प्यार में पड़कर तोड़ दी थी सगाई, देखें एक्ट्रेस की ग्लैमरस PHOTOS

एजाज खान (Eijaz Khan)

अभिनेता एजाज खान का नाम काव्यांजलि, क्या होगा निम्मो का, भास्कर भारती,मोह मोह के धागे जैसे टेलीविज़न शोज से जुड़ा है. एज़ाज़ कंगना रनौत की फ़िल्म तनु वेड्स मनु का भी हिस्सा थे. हाल ही में वे वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स में भी नज़र आए थे.

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli)

सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों को अक्सर सांझा करने वाली मॉडल और अभिनेत्री निक्की तम्बोली अब तक कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मूल रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली निक्की साउथ की सफल फ़िल्म कंचना 3 में भी नज़र आ चुकी हैं.

राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)

इंडियन आइडल फेम सिंगर राहुल वैद्य भी इस बार बिग बॉस में नजर आने वाले हैं. राहुल कई सारे अल्बम्स भी निकाल चुके हैं. वहीं उनके चाहने वालों की लिस्ट लंबी है.

निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani)

अभिनेता निशांत सिंह मलकानी ने अपने करियर की शुरुआत 2009 में सीरियल मिले जब हम तुम से की थे लेकिन उन्हें पहचान सीरियल राम मिलाए जोड़ी से मिली थी. बिग बॉस 14 में एंट्री करने से पहले निशांत सीरियल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा का चेहरा थे लेकिन उन्होंने हाल में इस सीरियल को अलविदा कह दिया था.

राधे मां (Radhe Maa)

स्वयम्भू देवी राधे मां का असल नाम सुखविंदर कौर हैं. राधे मां को अगर बिग बॉस 14 का सबसे विवादित प्रतियोगी कहा जाए तो गलत ना होगा. उनके नाम पर कई विवाद हैं. राधे मां पर अश्लीलता फैलाने से लेकर सेक्स रैकेट चलाने तक का भी आरोप लग चुका है.

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin)

टशन इश्क़, दिल तो हैप्पी है जी और नागिन 4 जैसे शोज का हिस्सा जैस्मिन भसीन रही है. 2011 से 2014 तक कुछ साउथ की फिल्में करने के बाद जैस्मिन टीवी में अपनी शुरुआत की थी.

https://www.instagram.com/p/CE6f-piBxy-/

शार्दुल पंडित (Shardul Pandit)

सीरियल बंदिनी, कितनी मोहब्बत है 2, गोद भराई और कुलदीप जैसे सीरियलों के अभिनेता शार्दुल पंडित बिग बॉस में नजर आने वाले है. गौरतलब है कि अभिनेता और एंकर शार्दुल पंडित ने मुंबई को बाय-बाय कह दिया था. उन्होंने ये फैसला आर्थिक तंगी, डिप्रेशन और काम ना मिलने के कारण लिया था लेकिन बिग बॉस 14 ने उन्हें एक बार फिर से मौका दे दिया है अपने करियर को संवारने का.

Undefined
Bigg boss 14 contestants list, timings: रुबीना दिलाइक से लेकर एजाज खान तक, कौन कौन पहुंच रहा बिग बॉस के घर, यहां देखिए पूरी लिस्ट 2

सारा गुरपाल (Sara Gurpal)

पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस सारा गुरपाल बिग बॉस 14 का हिस्सा बनने जा रही हैं. सारा एक बेहतरीन डांसर और सिंगर हैं. सारा बेहद फैशनेबल हैं. सारा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें