12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : इस कंटेंस्‍टेंट को मिल रही सबसे मोटी रकम, निक्‍की तंबोली से लेकर पवित्रा तक जानें किसे मिल रही कितनी फीस

bigg boss 14 contestants per week fees revealed rubina dilaik is highest paid know about nikki tamboli pavitra punia eijaz khan jasmin bhasin fees latest update bud : चर्चित टीवी शो 'बिग बॉस 14' फैंस को जबरदस्त एंटरटेन कर रहा है. निक्‍की तंबोली से लेकर पवित्रा पुनिया और एजाज खान तक हरकोई फैंस के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आई है कि बिग बॉस 14 के सभी कंटेस्टेंट्स को हर हफ्ते कितनी फीस मिल रही है.

Bigg Boss 14 contestants fees : चर्चित टीवी शो ‘बिग बॉस 14’ फैंस को जबरदस्त एंटरटेन कर रहा है. निक्‍की तंबोली से लेकर पवित्रा पुनिया और एजाज खान तक हरकोई फैंस के दिलों में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच जानकारी सामने आई है कि बिग बॉस 14 के सभी कंटेस्टेंट्स को हर हफ्ते कितनी फीस मिल रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार टीवी एक्‍ट्रेस रुबीना दिलाइक को शो के लिए सबसे ज्‍यादा फीस मिल रही है. वहीं हाल ही में बाहर हुए शहजाद देओल सबसे कम फीस ले रहे थे.

हालांकि शो के सभी कंटेस्टेंट्स से ज्यादा फीस शो के तूफानी सीनियर्स गौहर खान, हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला ले रहे थे. अब तीनों ही बिग बॉस के घर से बाहर आ चुके हैं. खबरों के अनुसार बिग बॉस 13 के विनर और फेमस टीवी एक्‍टर सिद्धार्थ शुक्ला की फीस सबसे ज्यादा थी. द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार जानें इसी सीजन के किस कंटेंस्‍टेंट को कितनी फीस मिल रही है…

– रुबीना दिलैक 5 लाख रुपये (प्रति सप्‍ताह)

– जैस्‍मिन भसीन 3 लाख रुपये (प्रति सप्‍ताह)

– सारा गुरपाल 2 लाख रुपये (शो से बाहर हो चुकी हैं)

– निशांत सिंह मलकानी 2 लाख रुपये (प्रति सप्‍ताह)

– एजाज खान 1.8 लाख रुपये (प्रति सप्‍ताह)

– पवित्रा पूनिया 1.5 लाख रुपये (प्रति सप्‍ताह)

– अभिनव शुक्ला 1.5 लाख रुपये (प्रति सप्‍ताह)

– निक्की तम्बोली- 1.2 लाख रुपये (प्रति सप्‍ताह)

– राहुल वैद्य 1 लाख रुपये (प्रति सप्‍ताह)

– जान कुमार सानू 80 हजार रुपये (प्रति सप्‍ताह)

– शहजाद देओल 50 हजार (शो से बाहर हो चुके हैं)

बिग बॉस 14 के तूफानी सीनियर्स की हर सप्‍ताह की फीस

– सिद्धार्थ शुक्ला 32 लाख रुपये (प्रति सप्‍ताह)

– हिना खान 25 लाख रुपये (प्रति सप्‍ताह)

– गौहर खान 20 लाख रुपये (प्रति सप्‍ताह)

Also Read: मलाइका अरोड़ा ने ऑरेंज सूट में दिखाया बोल्‍ड अवतार, अर्जुन कपूर के कैप्‍शन ने खींचा ध्‍यान, यहां देखें VIDEO

निशांत सिंह मलकानी घर के पहले कैप्‍टन

बिग बॉस 14 के सदस्यों के बीच कैप्टेंसी टास्क करावाय गया. निशांत मलकानी घर के पहले कैप्‍टन बन गए हैं. इसी के साथ उन्हें घर में कुछ पावर भी मिलेंगे. निशांत मलखानी को पूरे हफ्ते के लिए एक खास कमरा दिया जाएगा, जिसमें अलग से एक बाथरूम भी अटैच होगा. हालांकि टास्‍क के दौरान निक्‍की तम्‍बोली, निशांत, जान सानू और राहुल वैद्य के बीच तकरार देखी गई.

पवित्रा और एजाज बने थे टास्क के संचालक

पवित्रा पुनिया और एजाज खान को पहले घर से बेघर कर दिया गया था. इसके बाद देर रात इमरजेंसी लगाकर दोनों को घर के अंदर दोबारा एंट्री दी गई थी. दोबारा एंट्री होते ही पवित्रा पुनिया और एजाज खान को घर के नए एरिया (रेड जोन) में रखा गया है. ऐसे में साफ है कि पवित्रा पुनिया और एजाज खान पर एलिमिनेशन की तलवार लटक रही है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें