18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 Day 10 Updates : इम्यूनिटी टास्क के लिए दो भागों में बंट जाएगा घर, नॉमिनेशन के बाद अलग हो जाएंगे एजाज और पवित्रा के रास्ते

Bigg Boss 14 Day 10 Updates: बिग बॉस के 14वें सीजन की शुरूआत हो गई है. इस सीजन का पहला एलिमिनेशन कल हुआ और घर से बेघर हुई पंजाबी गायिका और अभिनेत्री सारा गुरपाल. आपको बता दें आज के बिग बॉस के एपिसोड में इम्यूनिटी टास्क में घर का बंटवारा होते दिखाई देगा. आज के एपिसोड में पवित्रा और इजाज में अलगाव होता दिखेगा. टास्क के दौरान दोनों टीमों में काफी नोक झोंक देखने को मिलेगी.

बिग बॉस के 14वें सीजन की शुरूआत हो गई है. इस सीजन का पहला एलिमिनेशन कल हुआ और घर से बेघर हुई पंजाबी गायिका और अभिनेत्री सारा गुरपाल. आपको बता दें आज के बिग बॉस के एपिसोड में इम्यूनिटी टास्क में घर का बंटवारा होते दिखाई देगा. आज के एपिसोड में पवित्रा और इजाज में अलगाव होता दिखेगा. टास्क के दौरान दोनों टीमों में काफी नोक झोंक देखने को मिलेगी.

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के अनुसार शो सिर्फ सिद्धार्थ और निक्की चला रहे हैं. शेफाली बिग बॉस के 13वें सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड इंट्री पाई थी. शेफाली ने ट्वी के जरीए लिखा है शेफाली की ट्वीट में लिखा है, ‘ऐसा लग रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला और निक्की तम्बोली ही इस शो को चला रहे है. आपको क्या लगता है?’ शेफाली जरीवाला तो सारा गुरपाल के इविक्शन से भी काफी निराश हैं.

आपको बता दें कल ही शो में इस सीजन का पहला एविक्शन किया गया, जिसमें सारा को घर से बेघर कर दिया गया. आपको बता दें पिछले सीजन यानी सीजन 13 के विजेता सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी पिछले सीजन की जान मानी जाती थी, और इन दोनों को काफी लोग फिर से साथ देखना चाहते हैं.

सोशल मीडिया पर सारा गुरपाल के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे है और लगातार उनके लिए ट्वीट कर रहे है. फैंस का कहना है कि उनके साथ सीनियर्स ने ठीक नहीं किया और वो निशांत मलकानी और राहुल वैद्य से ज्यादा बिग बॉस में एक्ट‍िव रही है. फैंस यहां तक कह रहे है कि सिद्धार्थ शुक्‍ला घर में अपनी दादागिरी कर रहे है और बिग बॉस उन्हें कुछ बोल भी नहीं रहे.

क्या निकी ने घायल कर दिया सारा को

पिछले हफ्ते इम्यूनिटी टास्क में निक्की तंबोली ने सारा की आखों को घायल कर दिया था, आपको बता दें इम्युनिटी टास्क में सारा गुरपाल पर निक्की तम्बोली ने जब बुलडोजर की सीट से हटाने की कोशिश की थी. तब उनके ‘ऐक्रेलिक’ नाखूनों से पंजाब की सिंगर की आंखों में चोट पहुंची थी. सुनने में आ रहा है कि ये चोट काफी गहरी थी जिसकी वजह से उनके लिए घर में डॉक्टर को भी बुलाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें