23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 day 15 Weekend Ka Vaar Updates : सलमान लगाएंगे रुबीना की क्लास, पड़ेगी डांट, जानिए कौन होने वाला है घर से बेघर

Bigg Boss 14 day 15 weekend ka vaar : बिग बॉस के 14वें सीजन में फ्रेशर वर्सेज सीनियर की थीम लोगों को काफी भा रही है. खाने से लेकर अपने कपड़ों तक को चुनने के लिए घरवालों को टास्क में अपने आप को साबित करना पड़ रहा है. आपको बता दें शो में तूफानी सीनियर के रूप में मौजूद सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान की तिगड़ी घर में मौजूद अन्य सदस्यों यानी फ्रेशर को शो में बने रहने के गुर सीखा रहे हैं. आपको बता दें इस वीकेंड के वार में शो से एक नहीं दो घर वाले एलिमिनेट हो जाएंगे. इस एपिसोड की पल पल की जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ...LIVE Updates

लाइव अपडेट

दुखी हो गईं निकी जब लोग हुए उनके खिलाफ

निकी के खिलाफ घर के काफी लोग हो गए. इससे निकी दुखी हो गईं. इसके बाद उन्होंने जान से कहा कि वो किसी से दोस्ती करने नहीं आई हैं.

निकी, जान और निशांत की दोस्ती में पड़ी फूट

निकी की को लेकर घरवालों में मतभेद है. इससे निकी, जान और निशांत की दोस्ती भी टूटती नजर आ रही है. निकी निशांत से कहती हैं कि उन्हें लगा था कि अपनी गलती का एहसास उन्हें हो जाएगा, पर ऐसा नहीं हुआ, इसपर निकी निशांत से कहती हैं कि उन्हें इस बारे में बताना चाहिए था.

निकी को लेकर एक दूसरे से उलझे घर वाले

निकी की confirmed status को लेकर घर वाले एक दसरे से उलझ गए. रुबीना का कहना था कि अगर निकी से confirmed status छिन जाता है तो वो उसे फुिर से हासिल कर सकती हैं. एजाज का कहना था कि निकी confirmed रहना डिजर्व करती हैं. पवित्रा ने कहा कि निकी अगर अपने बर्ताव को बदलने के लिए प्रॉमिस करें तो वो उनके लिए वोट करेंगी.

निकी के खिलाफ घर के चार लोग, नहीं देखना चाहते उन्हें Confirmed सदस्य के रूप में

शो कि confirmed सदस्य निकी तंबोल के को लेकर बिग बॉस ने घर के अन्य सदस्यों से कहा कि वो आपसी सहमती से उनके confirmed status को हटाकर to be confirmed कर सकते हैं. इसके लिए निकी के खिलाफ घर के 4 सदस्य हो गए, जिन्हें निकी मना नहीं कर पाई.

जान ने जीता टास्क, मिला हैंपर

जान ने बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क जीत गए. जान के गीत को सुनने के लिए 9 लोग मौजूद थे, जबकी 2 लोग राहुल का गीत सुन रहे थे. जान ने हैंपर जीता, जिसे उन्होंने निशांत, निकी, एजाज और शहजाद के साथ शेयर किया.

टास्क जीतने के लिए परफॉर्म करेंगे जान और राहुल

आपको बता दें शो में जान प्रसिद्ध गायक कुमार सानू के बेटे हैं और राहुल वैद्य भी इंडियन आइडल का हिस्सा रह चुके हैं और की फिल्मों में गाने भी गाए हैं. आज शो में इन दोनों के गाकर परफॉर्म करना होगा, जिसके गीत को सबसे ज्यादा सराहा जाएगा, वो इस टास्क का विजेता होगा. टास्क के विजेता को बिग बॉस इनाम देंगे, जिसे जीतने वाला सदस्य अपने विरोधी सदस्य के अलावा सबसे उस तोहफे को शेयर कर सकता है.

एक दूसरे से उलझ पड़ें राहुल और पवित्रा

आज के एपिसोड में राहुल और पवित्रा के बीच झगड़ा हो गया. पवित्रा निशांत और जान से राहुल के बारे में बात कर रही थी, जिसपर राहुल भड़क गए और उन्होंने पवित्रा से कहा कि वो उनसे सीधे तौर पर बात करें. दोनों का झगड़ा बढ़ गया और बाद में निशांत ने दोनों को शांत करवाया.

खाना बनाने को लेकर हाउसमेट्स में हुई तीखी नोंख झोंक

बिग बॉस हाउस में घर के सदस्यों में खाना बनाने को लेकर तीखी नोंख झोंक हुई. सिद्धार्थ ने कहा कि जिन्हें खाना बनाना नहीं आता वो लोगों को खाना बनाने में मदद करेगा. इसपर अभिनव शुक्ला भड़क गए और दोनों में काफी कहा सुनी हुई.

क्या निकी को कंफर्म सदस्य होना चाहिए ? बिग बॉस लेंगे फैसला

निकी तंबोली बिग बॉस के 14वें सीजन की कंफर्म सदस्य बन गई हैं, पर आज बिग बॉस उनके कंफर्म स्टेटस को लेकर एक फैसला लेने वाले हैं, जिसमें पता चलेगा वो कंफर्म रहेंगी या

सारा गुरपाल के इविक्शन पर शो की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली का ये था रिएक्शन

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के अनुसार शो सिर्फ सिद्धार्थ और निक्की चला रहे हैं. शेफाली बिग बॉस के 13वें सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड इंट्री पाई थी. शेफाली ने ट्वी के जरीए लिखा है शेफाली की ट्वीट में लिखा है, 'ऐसा लग रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला और निक्की तम्बोली ही इस शो को चला रहे है. आपको क्या लगता है?' शेफाली जरीवाला तो सारा गुरपाल के इविक्शन से भी काफी निराश हैं.

तीन एक्स कंटेस्टेंट की होने वाली है शो में इंट्री

शो में तड़का लगाने के लिए जल्द ही तीन एक्स कंटेस्टेंट्स को बुलाने की बात चल रही है. सिद्धार्थ-हिना और गौहर के शो से निकलने के बाद तीन और तूफानी सीनियर्स की घर में एंट्री होगी. ये तीनों एक्स कंटेस्टेंट्स होंगे आसिम रियाज, गौतम गुलाटी और रश्मि देसाई. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले एपिसोड्स में ही मालूम पड़ेगा. लेकिन गौतम गुलाटी का शो में आना तय है. आपको बता दें कि खबरें ऐसी भी हैं कि सिद्धार्थ-हिना और गौहर के 2 हफ्ते के सफर को एक्टेंड कर दिया गया है.

घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये सदस्य

आपको बता दें इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 5 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं जिनमें जान कुमार सानू, अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, शहजाद देओल और जैस्मिन भसीन का नाम है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, जान कुमार सानू और अभिनव शुक्ला डेंजर ज़ोन में हैं और अगर इस हफ्ते डबल इविक्शन हुआ तो यही दो सदस्य बेघर हो सकते हैं.

जल्द होगी इनकी वाइल्ड कार्ड इंट्री

रिपोर्ट के मुताबिक, 23 अक्टूबर को घर में नैना सिंह, प्रतिक सहजपाल और शार्दुल पंडित एंट्री हो सकती है। मेकर्स इन दिनों शो को और दिलचस्प बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. शो को मनोरंजक बनाने के लिए मेकर्स कई इंतजाम कर रहे हैं. इस हफ्ते डबल एविक्शन की बात सामने आ रही है.

घर में फिर से इंट्री ले सकती हैं सारा गुरपाल

घर में फिर से इंट्री ले सकती हैं सारा गुरपाल

बिग बॉस 14 के पहले एविक्शन का शिकार अभिनेत्री और गायिका सारा गुरपाल को होना पड़ा. घर में तूफानी सीनियर्स के तौर पर मौजूद सिद्धार्थ शुक्ला, हीना खान और गौहर खान ने सोमवार को फैसला लिया कि सारा गुरपाल और लोगों से कम एफर्ट लगा रही हैं, और इसलिए उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. सारा के घर से बेघर होने के बाद सीनियर्स के इस फैसले पर फैंस नाराज दिखे. सोशल मीडिया पर फैंस उनपर भड़क गए और तीनों को तूफानी सीनीयर्स को बायस्ड बताया.

बिना ऑडियंस के वीकेंड का वार

ऐसा पहली बार होगा जब वीकेंड का वार में ऑडियंस नहीं है. बिग बॉस के 14वें सीजन के प्रीमियर एपिसोड में भी ऑडियंस नहीं थी. खबर आ रही थी कि बिग बॉस 14 की शूटिंग सलमान खान अपने फॉर्म हाउस में करेंगे, पर इन सब बातों पर विराम लगता नजर आ रहा है. 8 अक्टूबर को द खबरी नाम के एक सोशल हैंडल ने लिखा- 'वीकेंड का वॉर शूट कल के लिए शेड्यूल है. सलमान खान बिग बॉस-14 के फिल्मसिटी सेट पर शूट किया. जैसा कि पहले ही बताया जा चुका है कि सेट पर ऑडियंस नहीं होगी.'

Jio TV App

बिग बॉस 14 लाइव देखने के आप जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपको बिग बॉस लाइव देखने को मिलेगा. लेकिन जियो टीवी ऐप डाउनलोड करने के लिए या तो आपके पास जियो का नंबर होना जरूरी है या फिर आप किसी और के जियो के नंबर से भी ऐप डाउनलोड कर के लॉगइन कर सकते हैं, बशर्ते वो यूजर खुद पहले से ही अपने नंबर से जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल न कर रहा हो. बिग बॉस देखने लिए जियो टीवी ऐप डाउनलोड कीजिए, उसमें लॉगइन कीजिए और फिर कलर्स चैनल सेलेक्ट कर के उस पर लाइव बिग बॉस देखें.

Voot Select पर अनकट वीडियो

इस बार दर्शक 'बिग बॉस 14' कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होने से पहले Voot Select पर इसे देख सकते हैं. इसके लिए वूट सेलेक्ट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. एपिसोड टेलिकास्ट होने से पहले Voot.com पर भी देखा जा सकता है. वहीं, टेलिकास्ट के बाद अगले दिन एपिसोड वूट पर फ्री में देखा जा सकता है.

Voot पर देखें लाइव ऑनलाइन

बिग बॉस सीजन 14 के अनकट वीडियो आप वूट के ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा शो के अनसीन अनदेखा मूमेंट्स और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के वीडियोज भी आप वूट ऐप पर देख सकते हैं. इस सीजन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए भी आप वूट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार शो और एलिमिनेशन के नियम में बदलाव किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें