Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : शनिवार को ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) एपिसोड धमाकेदार रहा. सलमान खान (Salman Khan) सोनाली फोगाट के ‘बाहर देख लेंगे’ वाले कमेंट पर जमकर भड़कते नजर आए. आज के एपिसोड में भी फुल ऑन ड्रामा होनेवाला है. घरवाले एकदूसरे को फरेब के तीखे लड्डू खिलानेवाले हैं. इससे जुड़ा प्रोमो सामने आया है जिसमें राहुल वैद्य, निक्की तंबोली को लड्डू खिलाते नजर आ रही हैं. वहीं रुबीना, अर्शी खान को खरी खोटी सुना रही हैं.
वीडियो में उनकी बात सुनकर सलमान खान भी नाराज नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा,’ घरवाले एकदूसरे के लिए लाए हैं फरेब के तीखे तीखे लड्डू, किसको होंगे किसके हाथ से नसीब.’ इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा शो से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें राखी सावंत डांस करती नजर आ रही हैं. घरवाले मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वहीं सलमान भी उनका डांस देखकर खुद को रोक नहीं पाए. वह ‘जाने क्या हुआ क्यों है जिया बेकरार’ सॉन्ग पर धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. उनका ये डांस देखकर घरवाले भी झूमते नजर आ रहे हैं. सलमान खान का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Also Read: सुरभि चंदना येलो ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्ड, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ नया ट्रेंड सेट…’ Viral Photo
इस हफ्ते नॉमिनेशन में हैं ट्विस्ट
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए चार सदस्य नॉमिनेटिड हैं- रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, सोनाली फोगाट और निक्की तंबोली. बिग बॉस ने घरवालों से इन नामांकित प्रतियोगियों में से चुनने के लिए कहा कि कौन रहना चाहिए और किसे बेदखल किया जाना चाहिए. निक्की को बिग बॉस को बेघर होने के लिए सबसे ज्यादा वोट मिलते हैं. वो बाहर जाने के लिए तैयार हो जाती है. बिग बॉस बताते हैं कि इस हफ्ते वे कोई भी इविक्ट नहीं होगा, सभी कंटेस्टेंट सेफ हैं.