Bigg Boss 14 के नए कैप्टन का फैसला आज, कविता और जैस्मिन पर टिकी सबकी निगाहें

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 Updates, Bigg Boss 14 Captaincy Task: बिग बॉस 14 के नए कैप्टन की जंग शुरू हो गई है. आपको बता दें कैप्टेंसी टास्क एक था राजा एक थी रानी में रुबीना दिलाइक और राहुल वैद्य की टीम को नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा गया थे, जिसके बाद बिग बॉस को इस टास्क को ही रद्द करना पड़ा. आज रात बिग बॉस घरवालों को कैप्टन बनने का एक और मौका देने वाले हैं. इस टास्क में लोगों को एक बॉक्स के भीतर बैठना होगा. जो भी सदस्य इस बॉक्स में देर तक बैठा रहेगा, उसे इस हफ्ते का कैप्टन बना दिया जाएगा. राहुल वैद्य इस टास्क के संचालक बनेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2020 10:35 AM

बिग बॉस 14 के नए कैप्टन की जंग शुरू हो गई है. आपको बता दें कैप्टेंसी टास्क एक था राजा एक थी रानी में रुबीना दिलाइक और राहुल वैद्य की टीम को नियमों की धज्जियां उड़ाते देखा गया थे, जिसके बाद बिग बॉस को इस टास्क को ही रद्द करना पड़ा. आज रात बिग बॉस घरवालों को कैप्टन बनने का एक और मौका देने वाले हैं. इस टास्क में लोगों को एक बॉक्स के भीतर बैठना होगा. जो भी सदस्य इस बॉक्स में देर तक बैठा रहेगा, उसे इस हफ्ते का कैप्टन बना दिया जाएगा. राहुल वैद्य इस टास्क के संचालक बनेंगे.

इस टास्क में घर के सदस्य एक एक करके आउट हो जाएंगे, और अंत में जैस्मिन भसीन और कविता कौशिक इस टास्क में एडी चोटी का जोर लगाती दिखेंगी. आपको बता दें राहुल वैद्य जैस्मिन भसीन को सपोर्ट करते दिखने वाले हैं. राहुल वैद्य जैस्मिन भसीन को कैप्टन बनाने के लिए देर रात तक जागेंग.

सलमान खान के ड्राइवर और स्टाफ पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव

पिछले दिनों सलमान खान के ड्राइवर सहित दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद सलमान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहे है कि आने वाले बिग बॉस के एपिसोड में वो दिखाई देंगे या नहीं.

सलमान खान और उनके परिवार ने कोरोना वायरस टेस्ट कराया, जिसके बाद अभिनेता सहित पूरा परिवार कोरोना वायरस नेगेटिव पाया गया है. इस बात की जानकारी ट्विटर पर ‘द खबरी’ ने अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए दी है. हालांकि उन्होंने यह भी बताया है कि सलमान खान कल टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के वीकेंड का वार की शूटिंग भी करेंगे.

Voot पर देखें लाइव ऑनलाइन

बिग बॉस सीजन 14 के अनकट वीडियो आप वूट के ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा शो के अनसीन अनदेखा मूमेंट्स और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के वीडियोज भी आप वूट ऐप पर देख सकते हैं. इस सीजन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए भी आप वूट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार शो और एलिमिनेशन के नियम में बदलाव किया जाएगा.

Jio TV App

बिग बॉस 14 लाइव देखने के आप जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपको बिग बॉस लाइव देखने को मिलेगा. लेकिन जियो टीवी ऐप डाउनलोड करने के लिए या तो आपके पास जियो का नंबर होना जरूरी है या फिर आप किसी और के जियो के नंबर से भी ऐप डाउनलोड कर के लॉगइन कर सकते हैं, बशर्ते वो यूजर खुद पहले से ही अपने नंबर से जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल न कर रहा हो. बिग बॉस देखने लिए जियो टीवी ऐप डाउनलोड कीजिए, उसमें लॉगइन कीजिए और फिर कलर्स चैनल सेलेक्ट कर के उस पर लाइव बिग बॉस देखें.

Posted By : Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version