10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 में कविता कौशिक की होगी री-इंट्री, सेलेब्रिटी पैनल के हाथों अभिनेत्री के लिए अहम फैसला

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस के 14वें सीजन में पिछले हफ्ते कविता कौशिक शो से बेघर हो गईं थीं. अब खबर आ रही है कि शो में अभिनेत्री की फिर से इंट्री होने वाली है. कविता ने इससे पहले वाइल्ड कार्ड के रूप में शो में इंट्री ली थी. बिग बॉस 14' के प्रोमो में सलमान खान कविता कौशिक से कहते नजर आ रहे हैं कि बिग बॉस ने उनको एक बार फिर से इस शो में वापस आने का मौका दिया है लेकिन पहले उनको सेलेब्रिटी पैनल के कुछ सवालों का जवाब देना है. जिसके बाद ये सेलेब्रिटी पैनल ही इस बात का फैसला करेगा कि कविता कौशिक को घर में जाना चाहिए या फिर नहीं.

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस के 14वें सीजन में पिछले हफ्ते कविता कौशिक शो से बेघर हो गईं थीं. अब खबर आ रही है कि शो में अभिनेत्री की फिर से इंट्री होने वाली है. कविता ने इससे पहले वाइल्ड कार्ड के रूप में शो में इंट्री ली थी. बिग बॉस 14′ के प्रोमो में सलमान खान कविता कौशिक से कहते नजर आ रहे हैं कि बिग बॉस ने उनको एक बार फिर से इस शो में वापस आने का मौका दिया है लेकिन पहले उनको सेलेब्रिटी पैनल के कुछ सवालों का जवाब देना है. जिसके बाद ये सेलेब्रिटी पैनल ही इस बात का फैसला करेगा कि कविता कौशिक को घर में जाना चाहिए या फिर नहीं.

शो के नए प्रोमो में क्या है खास

शो के नए प्रोमो में, हम सलमान खान को यह घोषणा करते हुए देखते हैं कि दर्शकों को अब तक बिग बॉस 14 की यात्रा की झलक मिल जाएगी. वीडियो में, हम जान और निक्की को एक साथ नाचते हुए देखेंगे. हम पवित्रा और एजाज़ को एक गीत के माध्यम से अब तक की अपनी यात्रा को भी देखेंगे.

अर्शी खान चाहती हैं शो में एंट्री

बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट रह चुकी अर्शी खान बिग बॉस 14 में इंट्री पाना चाहती है. मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार अर्शी खान कहती हैं कि “अगर बिग बॉस के निर्माता मुझे बुलाते हैं, तो मैं शो में फिर से जाना पसंद करूंगी और शो को अच्छा कंटेट दूंगी जो मैंने 2017 में दिया था. मैं गेम को पूरी तरह से पलट दूंगी.मैंने शो देखा और मैंने देखा है कि सुपर सीनियर्स ने बहुत सारे मौके छोड़े हैं जब वो शो को और मनोरंजक बना सकते थे. जब निक्की तम्बोली ने अपने नाखूनों के बारे में झगड़ा किया, तो मुझे लगा कि मैं अंदर हूं. ”

Voot Select पर अनकट वीडियो

इस बार दर्शक ‘बिग बॉस 14’ कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होने से पहले Voot Select पर इसे देख सकते हैं. इसके लिए वूट सेलेक्ट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. एपिसोड टेलिकास्ट होने से पहले Voot.com पर भी देखा जा सकता है. वहीं, टेलिकास्ट के बाद अगले दिन एपिसोड वूट पर फ्री में देखा जा सकता है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें