22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : जान सानू के बाहर होने के बाद इस बात को लेकर पछता रही निक्‍की तंबोली, देखें लेटेस्‍ट VIDEO

bigg boss 14 latest promo jaan kumar sanu eliminated from bigg boss house nikki tamboli emotional video viral nikki tamboli hot and bold photo upcoming episode bud : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' से सुपरहिट गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू बाहर हो गए हैं. कम वोट मिलने के कारण उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा. जान पिछले कुछ दिनों से कई कंटेंस्‍टेंट के निशाने पर थे. शुरुआत से घर में उनकी सबसे करीबी रहीं निक्‍की तंबोली ने भी बीते कुछ दिनों से उनसे दूरी बना ली थी.

Bigg Boss 14, Nikki Tamboli : रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ से सुपरहिट गायक कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू बाहर हो गए हैं. कम वोट मिलने के कारण उन्हें बिग बॉस के घर से बेघर होना पड़ा. जान पिछले कुछ दिनों से कई कंटेंस्‍टेंट के निशाने पर थे. शुरुआत से घर में उनकी सबसे करीबी रहीं निक्‍की तंबोली ने भी बीते कुछ दिनों से उनसे दूरी बना ली थी. हालांकि जान सानू के बाहर होने के बाद निक्‍की तंबोली बेहद इमोशनल नजर आईं.

शो से जुड़ा नया प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें निक्‍की तंबोली घर की नयी कैप्‍टन कविता कौशिक से कहती नजर आ रही हैं कि, दूसरों की वजह से उन्‍होंने जान सानू को कड़वी बातें कहीं. वह अपने किसी भी दोस्‍त से ऐसी बातें नहीं करती, जैसा कि मैंने जान से की. वहीं कविता उनसे कहती नजर आ रही हैं कि वह घर से बाहर जाकर जान से मिलें.

बता दें कि निक्‍की और जान के बीच एक शानदार केमिस्‍ट्री देखने को मिली थीं. जान ने कई बार इस बात का इजहार किया था कि वह निक्‍की को पसंद करते हैं. निक्‍की भी देर रात तक जान के साथ बातें शेयर करती थीं. लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों की इस दोस्‍ती में दरार आ गई थी. जान जहां एली गोनी के साथ दिख रहे थे, वहीं निक्‍की कविता कौशिक का साथ दे रही हैं. कैप्‍टेंसी टास्‍क में भी दोनों के बीच कविता को लेकर बहस करते दिखे थे.

Also Read: हिना खान का ट्रासपेरेंट ड्रेस में दिखा हॉट लुक, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ‘तूफानी सीनियर’ की बोल्‍ड PHOTOS

सिंगर राहुल वैद्य द्वारा नेपोटिज्म को लेकर जान का नॉमिनेशन होने से राहुल और जान में काफी गहमा गहमी हुई थी. जान के आउट होते ही घर वालों के आंखों में आंसू आ गए, निक्की, एजाज और राहुल भी बेहद इमोशनल नजर आए. जान और एजाज के बीच भी बीते कुछ दिनों से तकरार देखी जा रही थी.

Voot पर देखें लाइव ऑनलाइन

बिग बॉस सीजन 14 के अनकट वीडियो आप वूट के ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा शो के अनसीन अनदेखा मूमेंट्स और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के वीडियोज भी आप वूट ऐप पर देख सकते हैं. इस सीजन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए भी आप वूट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार शो और एलिमिनेशन के नियम में बदलाव किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें