15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14: मुंबई की बारिश ने बिगाड़ा बिग बॉस का सेट! क्या देर से शुरू होगा सलमान खान का शो

bigg boss 14 mumbai rain spoiled the set of bigg boss will salman khan show start late: मानसून मतलब मुंबई के लिए मुसीबत. पिछले दो हफ्ते से मुंबई में लगातार तेज़ बारिश हो रही है. खबरें है कि तेज़ बारिश ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के सेट को प्रभावित कर दिया है. गोरेगांव फिल्मसिटी का यह सेट बारिश की वजह से प्रभावित हो गया है हालांकि सेट के मरम्मत का काम शुरू हो गया है लेकिन सूत्रों की मानें तो बिग बॉस 14 में एक या दो हफ्तों के लिए देरी हो सकती है.

Bigg Boss 14 Update: मानसून मतलब मुंबई के लिए मुसीबत. पिछले दो हफ्ते से मुंबई में लगातार तेज़ बारिश हो रही है. खबरें है कि तेज़ बारिश ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के सेट को प्रभावित कर दिया है. गोरेगांव फिल्मसिटी का यह सेट बारिश की वजह से प्रभावित हो गया है हालांकि सेट के मरम्मत का काम शुरू हो गया है लेकिन सूत्रों की मानें तो बिग बॉस 14 में एक या दो हफ्तों के लिए देरी हो सकती है.

यही वजह है कि 27 अगस्त से प्रतियोगियों को जो बिग बॉस क्वारन्टीन करने वाले थे उस में थोड़ा रुकावट वाला खेद जुड़ गया है. प्रतियोगियों का कोरोना टेस्ट कर प्रोडक्शन कंपनी उन्हें 15 दिन तक क्वारन्टीन कर फिर उन्हें बिग बॉस के घर में भेजने वाली थी लेकिन अभी बिग बॉस का घर ही तैयार नहीं है तो ऐसे में प्रतियोगियों को क्वारन्टीन करना बेमानी होगा. गौरतलब है कि प्रतियोगियों के 15 दिन के लिए क्वारन्टीन होने की भी पेमेंट की जाएगी.

बिग बॉस 14 के संभावित प्रतियोगियों में अभिनेत्री जैस्मिन भसीन का नाम तय है. जैस्मिन के साथ साथ निशांत मलकानी का नाम भी लगभग तय ही लग रहा है क्योंकि उन्होंने आनन फानन में अपने शो गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा,जिसमें वो लीड भूमिका में हैं को अलविदा कह दिया है.

जैस्मिन,निशांत के साथ अभिनेता शगुन पांडेय के नाम की भी चर्चा है. यह चर्चा इसलिए सही भी लग रही है क्योंकि सगुन पांडेय ने भी कुछ हफ्ते पहले ही अपने शो तुझसे है राब्ता को अलविदा कहा है जिसका वे पिछले डेढ़ साल से हिस्सा थे. इस नाम के साथ साथ पवित्र पुनिया,नैना सिंह और कुमार शानू के बेटे जान शानू का नाम भी सामने आ रहा है.

Also Read: Bigg Boss 14: जैस्मिन भसीन के नाम पर लगी मुहर, इन सेलेब्‍स के नामों की भी चर्चा, जानिए लेटेस्‍ट अपडेट

खबरें हैं कि जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) और शिविन नारंग (Shivin Narang) शो का हिस्‍सा बन सकते हैं. दोनों टीवी स्टार्स को रियलिटी शो बिग बॉस 2020 का ऑफर मिला है. ऐसा सुनने में आ रहा है कि जेनिफर विंगेट को शो के लिए प्रति सप्ताह तीन करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया गया है. हालांकि वह इस शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं इसे लेकर उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें