13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14: क्‍या खूबसूरत निया शर्मा भी होंगी सलमान खान के शो का हिस्‍सा, ऐसी है चर्चा

bigg boss 14 naagin actress nia sharma locked in salman khan house: सलमान खान के रियेलिटी शो बिग बॉस पहला प्रोमो जारी हो चुका है. जिसमें दबंग खान साफ कहते नजर आ रहे हैं कि इस बार शो में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. शो के कंटेस्‍टेंट को लेकर चर्चाएं जारी हैं.

Bigg Boss 14: सलमान खान के रियेलिटी शो बिग बॉस पहला प्रोमो जारी हो चुका है. जिसमें दबंग खान साफ कहते नजर आ रहे हैं कि इस बार शो में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. शो के कंटेस्‍टेंट को लेकर चर्चाएं जारी हैं. इस बीच खबरें आ रही हैं कि बोल्‍ड और खूबसूरत अभिनेत्री निया शर्मा इस शो का हिस्‍सा हो सकती हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, निया शर्मा को इस बार बिग बॉस 14 के घर में बंद हो सकती हैं. निया ने ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, इश्क में मरजावां और नागिन 4 जैसे शो के साथ लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं. निया रीयल लाईफ में कैसी हैं? प्रशंसक इस शो में देख पायेंगे.

निया शर्मा को पिछले कई वर्षों से रियलिटी शो के लिए संपर्क किया जा रहा था. आखिरकार 2020 में इसके लिए एक इशारा दिया है. स्‍पॉटब्‍वॉय ने एक सूत्र के हवाले से लिखा,’ निया के शो में शामिल होने को लेकर चर्चा है. उन्‍होंने शुरुआत में इस शो का हिस्‍सा बनने से इंकार कर दिया था, लेकिन आखिरकार वह मान गईं और इस साल बिग बॉस घर में बंद हो जाएगी.’

निया पहले भी कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें उन्‍होंने खतरों के खिलाड़ी 8 में खतरनाक स्‍टंट किये हैं. वह वर्तमान में चल रहे शो ‘खतरों के खिलाड़ी- मेड इन इंडिया का हिस्‍सा हैं. बता दें कि बिग बॉस का ये प्रोमो सलमान खान के पनवेल वाले फॉर्म हाउस पर शूट किया गया है.

Also Read: Bigg Boss 14: इन दो हसीनाओं का नाम कंफर्म, सिद्धार्थ शुक्‍ला से है सीधा कनेक्‍शन

कलर्स चैनल ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सलमान खान नजर आ रहे हैं. वीडियो में सलमान कह रहे हैं कि, ”लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीड ब्रेकर. इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर. मगर अब सीन पलटेगा. वहीं, फैंस इस प्रोमो को देखकर बहुत उत्साहित है.

बता दें कि टीवी एक्‍ट्रेस जैस्मिन भसीन और नलिनी नेगी को नाम इस सीजन के लिए फाइनल माना जा रहा है. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘दिल से दिल तक’ की अभिनेत्री और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला की बेस्टी जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 के घर में लॉक्‍ होने वाली प्रतियोगियों में से एक होंगी. अभिनेत्री नलिनी नेगी भी विवादित शो सीजन 14 की प्रतियोगियों में से एक हैं. नलिनी नेगी को लौट आओ त्रिशा और नामकरण जैसे शो में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें