बिग बॉस के चौदहवें सीजन की शुरूआत जल्द होने वाली है. अक्टूबर के तीसरे तारीख से बिग बॉस के अगले सीजन का आगाज होने जा रहा है. जैस्मीन भसीनसे लेकर नैना सिंह तक, इस साल की हाउसमेट्स काफी दिलचस्प होने वाले है. पहले ये बात सामने आ रही थी कि एक हजारों में मेरी बहना है और नागिन जैसे सुपरहिट धारावाहिक में काम कर चुकी निया शर्मा इस शो का हिस्सा बनने वाली हैं, पर अब सुनने में आया है कि निया ने इस शो को ना कह दिया है.
खबरों की मानें तो निया अपने जीवन को सार्वजनिक नहीं करना चाह रही है. ऐसा ही कुछ अभिनेत्री आशा नेगी के साथ भी हुआ, वो भी अपनी पर्सनल लाइफ को दर्शकों के सामने लाना नहीं चाह रही थीं, इसलिए उन्होंने बिग बॉस का हिस्सा बनने से मना कर दिया.
आपको बता दें कि बिग बॉस 14 में भी कोरोना वायरस के कारण ले जा रही सावधानियों को भी बरता जाएगा. इस वर्ष सोलिब्रिटिज को घर में प्रवेश करने से पहले कोविड टेस्ट करवाना होगा। जैसा कि पहले रिपोर्ट में बताया गया था, उन्हें पूरे मुंबई के विभिन्न होटलों में कोरेंटाइन किया जाएगा.
आपको बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान द्वारा बिग बॉग को होस्ट किया जाता है.पिछले साल इस सीजन को काफी पसंद किया गया था, और इसने पिछले कई सालों के रिकार्ड को तोड़ दिया था.
कलर्स के शो बिग बॉस के अगले सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. इस शो के कई सारे कंटेस्टेंट के शामिल होने कि खबर सामने आ रही है. करण कुंद्रा, जैन इमाम, शिविन नारंग, पर्ल वी पुरी से इस शो के लिए संपर्क किया गया था, हालांकि, उन्होंने शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया. अब खबर आ रही है कि जैस्मीन भसीन, पवित्रा पुनिया, एजाज खान और नैना सिंह इस शो का हिस्सा होने जा रहे हैं.
इसके अलावा बिग बॉस में पिछले कुछ सालों से भोजपुरी फिल्मों के सितारें लगातार हिस्सा बनते आ रहे हैं. रवि किशन,मनोज तिवारी,निरहुआ,खेसारी लाल,संभावना सेठ,मोनालिसा जैसे नाम इसका उदाहरण रहे हैं. इस बार बिग बॉस 14 में भोजपुरी का कौन सा सितारा घर के अंदर जाने वाला है. इसकी चर्चा तेज़ हो गयी है.